ऊर्जा युक्त बनेंगे राज्य के कृषि फीडर, मंत्री और जेबीवीएनएल के अधिकारियों की बैठक जल्द
स्वास्थ्य विजन प्लान 2023 के तहत कदम
इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विजन प्लान 2023 के तहत तथा कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर जिले के सरकारी संस्थानों में सुपर स्पेशलिस्ट, एमबीबीएस सहित 88 चिकित्सकों की नियुक्ति डीएमएफटी से की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि इसमें एक-एक कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट, पलमोनरी एवं क्रिटिकल केयर तथा नेफ्रोलॉजिस्ट जैसे सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सक के अलावा एमबीबीएस, एनेसथीसिया स्पेशलिस्ट, हॉस्पिटल मैनेजर, पेडियाट्रिक, गायनेकोलॉजी, डेंटिस्ट तथा रेस्पिरेट्री थैरेपिस्ट, मेडिसिन एवं ऑर्थोपेडिक तथा सर्जरी, ऑपथोलमोलोजी, ईएनटी एवं आईटी मैनेजर के पद पर नियुक्ति की जाएगी. इसे भी पढ़ें-RU">https://lagatar.in/110-teachers-and-workers-got-first-dose-of-vaccine-in-rus-vaccination-program/93256/">RUके टीकाकरण कार्यक्रम में 110 शिक्षकों और कर्मियों को लगी वैक्सीन की पहली डोज
निजी अस्पतालों पर निर्भरता होगी कम
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के पिछले एक वर्ष में देखा गया है कि, सरकारी अस्पतालों में सभी स्तरों पर डॉक्टरों, पैरामेडिक्स और अन्य कर्मियों सहित स्वास्थ्य संसाधनों के रिक्त पदों को भरना महत्वपूर्ण है. साथ ही निजी स्वास्थ्य व्यवस्था पर लोगों की निर्भरता को कम करने के लिए, सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञों को नियुक्त करके उसे मजबूत करना भी महत्वपूर्ण है. इसे भी पढ़ें-उद्योगों">https://lagatar.in/to-promote-industries-a-cluster-will-be-formed-at-a-cost-of-2-crore-59-lakhs-under-msme-sfurti-scheme/93245/">उद्योगोंको बढ़ावा देने के लिए MSME स्फूर्ति योजना से 2 करोड़ 59 लाख की लागत से बनेगा क्लस्टर [wpse_comments_template]

Leave a Comment