Search

हजारीबाग : पीएचडी पात्रता प्रवेश परीक्षा 2022 में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 15 जुलाई से

Hazaribagh: पीएचडी पात्रता प्रवेश परीक्षा (डीट) 2022 की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 15 जुलाई से लिया जाएगा. छात्र हित एवं शोध को ध्यान में रखते हुए विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. अजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर परीक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दी गई है. फरवरी 2023 में इनका परीक्षाफल प्रकाशित किया गया था और तब से अभ्यर्थी साक्षात्कार के इंतजार में थे. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. गौरी शंकर तिवारी ने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सभी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है. इसे भी पढ़ें : विनोबाभावे">https://lagatar.in/vinobabhave-universitys-sushant-gaurav-hoisted-the-flag-in-the-united-kingdom/">विनोबाभावे

विश्वविद्यालय के सुशांत गौरव ने यूनाइटेड किंगडम में लहराया परचम

तिथि और विषयवार साक्षात्कार निर्धारित

इसके अनुसार 15 जुलाई को गणित, हिंदी, वाणिज्य तथा इतिहास के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा. 17 जुलाई को भौतिकी, वनस्पति शास्त्र, बायोटेक्नोलॉजी, संस्कृत, दर्शनशास्त्र, प्रबंधन तथा मनोविज्ञान के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा. इसी प्रकार 18 जुलाई को रसायन शास्त्र, भूगर्भ विज्ञान, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान तथा गृह विज्ञान विभागों में साक्षात्कार आयोजित होंगे. 19 जुलाई को जंतु विज्ञान, उर्दू तथा भूगोल के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा. अंतिम दिन 20 जुलाई को अर्थशास्त्र विभाग के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा. सभी साक्षात्कार दिन के 11 बजे से आयोजित किए जाएंगे.

विषयवार अभ्यर्थियों की संख्या

विज्ञान संकाय में गणित के 22, रसायन विज्ञान के आठ, भूगर्भ विज्ञान के चार, भौतिकी के 14, वनस्पति विज्ञान के चार, बायोटेक्नोलॉजी के दो तथा जंतु विज्ञान के 27 अभ्यर्थी साक्षात्कार में भाग लेंगे. मानविकी संकाय में हिंदी के 43, संस्कृत के छह, अंग्रेजी के 34, उर्दू के 15 तथा दर्शनशास्त्र के 12 अभ्यर्थी साक्षात्कार देंगे. वाणिज्य संकाय में वाणिज्य के 12 तथा प्रबंधन के छह अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा. इसी प्रकार समाज विज्ञान संकाय में इतिहास के 50, मनोविज्ञान के 28, राजनीति विज्ञान के 8, भूगोल के 34, अर्थशास्त्र के 36, तथा गृह विज्ञान के 18 अभ्यर्थी इस साक्षात्कार में भाग लेंगे.

पीएचडी शोध के लिए रिक्त स्थानों से लगभग दोगुने अभ्यर्थियों का चयन

विभिन्न विभागों में पीएचडी शोध के लिए रिक्त स्थानों से लगभग दोगुना अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा में किया गया है. इनमें से आधे का ही चयन साक्षात्कार के बाद किया जा सकेगा. साक्षात्कार के लिए जो साक्षात्कार परिषद का गठन किया गया है, उसमें तीन सदस्य होंगे. संबंधित संकाय के अध्यक्ष, विभागाध्यक्ष एवं दूसरे विश्वविद्यालय से आए विषय विशेषज्ञ होंगे. कुलपति ने पूरे साक्षात्कार का आयोजन निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से करने का निर्देश दिया है. इसे भी पढ़ें : पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-11-people-died-in-election-violence-bjp-cpi-tmc-congress-lashed-out-at-each-other/">पश्चिम

बंगाल : चुनावी हिंसा में 11 लोगों की मौत, भाजपा-माकपा-टीएमसी-कांग्रेस एक दूसरे पर बरसे
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp