Ranchi: मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज में जूनियर रेजिडेंट की नियुक्ति संविदा पर 1 साल के लिए किया जाएगा. इसके लिए प्रक्रिया शुरु कर दिया गया है. ये नियुक्ति आठ विभागों के 20 पदों पर होगी. इसमें सर्जरी विभाग में 5 पद है. एनेस्थेसिया विभाग में 4 पद है, स्त्री एवं प्रसूति विभाग में 3 पद है, ओर्थो विभाग में 2 पद है, मानसिक विभाग में 2 पद है, शिशु रोग विभाग में 2 पद है, टीबी विभाग में 1, कॉर्डियोलॉजी विभाग में 1 पद और जेनरल फिजिसियन विभाग में 1 पद है. इसे भी पढ़ें –
सरकार">https://lagatar.in/government-should-tell-what-is-the-relation-between-pankaj-mishra-prem-prakash-and-ias-pooja-singhal-deepak-prakash/">सरकार
बताये पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश और आईएएस पूजा सिंघल में क्या संबंधः दीपक प्रकाश अभ्यर्थियों के पास निम्न योग्यताएं होनी चाहिए
जो एमबीबीएस की पढाई के साथ इंटर्नशिप भी पूरा कर लिया है, वो उम्मीदवार इसके लिए योग्य हैं. आयु सीमा अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित है. 12 अक्टूबर को दिने के 12 बजे से इंटरव्यू पलामू स्थित मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज में होगा. इंटरव्यू में जाने वाले उम्मीदवारों को डिग्री से संबंधित दस्तावेज लेकर जाना अनिवार्य है. इसे भी पढ़ें –
बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-aishpounds-broken-dam/">बोकारो
: ऐशपौंड का टूटा बांध, राउतडीह गांव में घुसा पानी [wpse_comments_template]
Leave a Comment