Search

आत्मीयता तोड़ देती है पदों की झिझक : रवींद्र राय

Ranchi :   पूर्व सीएम रघुवर दास के सदस्यता ग्रहण समारोह में भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने कहा कि घर आने के बाद वहां की आत्मीयता सारे पदों की झिझक तोड़ देती है. भाजपा के यश को फैलाने के लिए रघुवर दास फिर से दृढ़ निश्चिय के साथ आये हैं. ग्रहण से मुक्त कराने में रघुवर दास के रूप में ताकत मिलेगी.

जनता के लिए गर्वनर हाउस खोल दिया था : राकेश

झारखंड के सदस्यता अभियान के प्रभारी राकेश प्रसाद ने कहा कि पूर्व सीएम रघुवर दास में 8800002024 में डायल कर ऑनलाइन सदस्यता ली. उन्होंने कहा कि जो भी 50 से अधिक सदस्य बनाये हैं, वो सक्रिय सदस्य की अर्हता में आ गये हैं. उन्होंने कम से कम 250 सदस्य बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि रघुवर दास ने उड़ीसा की जनता के लिए गर्वनर हाउस खोल दिया था. रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि पार्टी में ऊर्जा भरने का काम रघुवर दास कर रहे हैं.

ये रहे मौजूद

मौके पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र राय, क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, सांसद कालीचरण सिंह, मनीष जायसवाल, सांसद आदित्य साहू, विधायक आलोक चौरसिया, नीरा यादव, सीपी सिंह, नागेंद्र महतो, पूर्व विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, रंधीर सिंह, अमर बाउरी, गंगोत्री कुजूर, सदस्यता प्रभारी राकेश प्रसाद सहित काफी संख्या में नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp