alt="" width="286" height="300" /> Jamshedpur : आज इंडियन नेशनल मेटल वर्कर्स फेडरेशन की नई कमेटी के गठन में झारखंड इंटक के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे को वर्किंग प्रेसिडेंट और गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के मनोज कुमार सिंह और परविंदर सिंह सोहल को संगठन सचिव बनाया गया है. इसके लिए टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन ने आज बैठक कर केंद्रीय अध्यक्ष जी संजीवा रेड्डी को धन्यवाद दिया. बैठक में कहा गया कि जमशेदपुर के कई बड़े ट्रेड यूनियन नेताओं को केंद्रीय कमेटी में जगह देने से झारखंड में इंटक और मजबूत होगी. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://wp.me/pd6imw-AYS">चाईबासा
: कारगिल युद्ध के नायक मनोहर कुंकल को दोकट्टा गांव में अंतिम विदाई देने की तैयारी बैठक में परविंदर सिंह सोहल, महेंद्र सिंह, सतनाम सिंह, गौतम डे, मुन्ना खान, ए रमेश राव, पीएन सिंह, एनके ओझा, दलजीत सिंह, संजय कुमार, इंद्रजीत सिंह, वकील खान, राजकुमार सिंह, साईं बाबू राजू, पी रविशंकर, केएन खान, संग्राम किशोर दास, संजय कुमार सिंह, भूपेंद्र कुमार सिंह, संजीव प्रसाद, अवधेश प्रसाद, जगजीत सिंह, बद्रीनाथ प्रसाद, जयशंकर सिंह, रणजीत सिंह, काशीनाथ राय, मोहिबुल रहमान, इरावाति लकड़ा, अमृत कुमार झा, बलदेव सिंह, हरि शंकर कुमार उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment