पलामू : अवैध परिवहन के खिलाफ चेकिंग अभियान, पांच वाहन जब्त, एक का कटा चालान

Palamu : पलामू पुलिस अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में पड़वा थाना क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान पांच वाहनों को जब्त किया गया, जिन्हें पड़वा थाना परिसर में रखा गया है. जब्त पांच वाहनों में से तीन में गिट्टी, एक में क्लिंकर और एक में सीमेंट लोड था. एक वाहन को ऑनलाइन चालान भी किया गया. इस अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी और अन्य कार्यालय के कर्मी मौजूद थे. जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा. उन्होंने सभी को चेतावनी दी कि अवैध परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
Leave a Comment