Search

लिंग परीक्षण के खिलाफ चलेगा जांच अभियान, 30 जून तक स्वास्थ्य विभाग ने मांगी रिपोर्ट

Ranchi: भ्रूण हत्या रोकने के लिए राज्य सरकार लगातार">http://Lagatar.in">लगातार

जन जागरूकता अभियान चला रही है. सरकार ने लिंग परीक्षण को रोकने के लिए जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इस बाबत गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम 1994 के तहत एक्ट के अध्यक्ष स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य के सभी जिले में जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया है.

लिंग चयन और कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए होगी जांच

स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर स्वास्थ विभाग के अभियान निदेशक रवि शंकर शुक्ला ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि (PC&PNDT एक्ट) के तहत पंजीकृत (रजिस्टर्ड), स्वीकृत चिकित्सक के अतिरिक्त झोलाछाप की पहचान करें. उन्होंने कहा है कि लिंग चयन और कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा. इसे भी पढ़ें-परिवार">https://lagatar.in/tejashwi-reached-saifai-with-family-attended-mulayam-singh-yadavs-granddaughters-wedding/92469/">परिवार

संग सैफई पहुंचे तेजस्वी, मुलायम सिंह यादव की नातिन की शादी में हुए शरीक

राज्य के सभी जिलों के लिए नोडल ऑफिसर प्रतिनियुक्त

लिंग परीक्षण रोकने के लिए राज्य के सभी जिलों में जांच अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. साथ ही सलाहकार, समन्वयक और कार्यकारी सहायक की प्रतिनियुक्ति की गई है. विभाग के द्वारा यह आदेश दिया गया है, कि 30 जून तक जांच कर प्रतिवेदन रिपोर्ट विभाग को सौंपें. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp