Search

जस्टिस यशवंत वर्मा कैश कांड में जांच समिति ने रिपोर्ट सौंपी

Lagatar Desk जस्टिस यशवंत वर्मा के स्टोर रूम में कथित रूप से मिले नोटों के मामले की जांच के लिए गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट मुख्य न्यायाधीश सजीव खन्ना को सौंप दी है. समिति द्वारा चार मई को सौंपी गयी रिपोर्ट में जिन तथ्यों का उल्लेख किया गया है, उसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. जस्टिस वर्मा के स्टोर रूम से जले नोटों की वीडियो वायरल होने और पुलिस कमीशन द्वारा दी गयी सूचनाओं के आलोक में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने दिल्ली हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस को प्रारंभिक जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था. दिल्ली हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस द्वारा सौंपी गयी प्रारंभिक रिपोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने मामले की आंतरिक जांच का आदेश दिया था. उन्होंने जांच के लिए 22 मार्च को एक समिति का गठन किया था. समिति में पंजाब-हरियाणा हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस शील नागु,  हिमाचल प्रदेश हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस जीएस संधवालिया और केरल हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस अनु शिवारमण को शामिल किया गया था.   सुप्रीम कोर्ट ने जांच के आदेश के साथ ही जस्टिस वर्मा के स्टोर रूप में आग बुझाने के दौरान मिले अधजले नोटों से संबंधित वीडियो भी सुप्रीम कोर्ट के वेब साइट पर अपलोड कर दिया था.जाच के दौरान जस्टिस यशवंत वर्मा ने अपने स्टोर रूम में कथित रूप से पाया गये नोटों से किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार किया था. सुप्रीम कोर्ट ने जाँच का आदेश

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp