Ranchi: मैट्रिक परीक्षा के पेपर लीक मामले में जांच तेज कर दी गई है. जानकारी के अनुसार, इस प्रकरण में कई कोचिंग संचालकों की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है. कोडरमा पुलिस ने स्कूल संचालक प्रशांत साव उर्फ प्रिंस समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है. जांच के दौरान महाराष्ट्र और देवघर से भी इसके तार जुड़े होने के साक्ष्य मिल रहे हैं. वहां एक टीम भेजी गई है.
इसे भी पढ़ें –रघुवर दास ने सीएम हेमंत को लिखा पत्र, जमशेदपुर में यातायात व्यवस्था सुगम करने के लिए योजनाओं को पूरा करने की मांग की
उपायुक्त ने दी जानकारी
उपायुक्त मेधा भारद्वाज ने बताया कि जैक द्वारा गठित कमेटी को सारे मामलों की जानकारी दे दी गई है और जांच रिपोर्ट सौंपी जा रही है. बताते चलें कि पेपर लीक मामले में गिरिडीह और कोडरमा के उपायुक्त से स्पष्टीकरण मांगा गया है. वहीं झारखंड एकेडमिक काउंसिल के निर्देश पर उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जांच टीम गठित की है.
इसे भी पढ़ें –मंत्रियों का आशियाना तैयार, बंग्ला आवंटित, तीन नंबर बंग्ले में रहेंगे वित्त मंत्री