Search

धनबाद : पंचायतों में 97411 लोगों की हुई SARI सर्वे के तहत जांच, 145 ग्रमीणों में बुखार, सर्दी, खांसी के लक्षण मिले

   
   

Dhanbad : ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से धनबाद उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह के निर्देश पर हर पंचायत में सीवियर एक्यूट रेस्पिरेट्री इनफेक्शन (एसएआरआई) सर्वे शुरू किया गया है. इसके लिए 2 टीम बनाई गई है. टीम A द्वारा ग्रामीणों का एसएआरआई सर्वे किया जाता है. टीम बी द्वारा लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाता है.

145 लोगो में बुखार, सर्दी, खांसी के लक्षण मिले

इसी कड़ी में गुरुवार को विभिन्न पंचायतों के 20016 घरों में 97411 लोगों का एसएआरआई सर्वे के तहत प्लस ऑक्सीमीटर, थर्मल गन से जांच की गई. जांच के क्रम में 145 लोगो में बुखार, सर्दी, खांसी के लक्षण मिले. वहीं टीम बी द्वारा 307 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया.

सर्वे में बाघमारा में 33455 लोगों की जांच की गई

सर्वे में बाघमारा में 33455, बलियापुर 7676, धनबाद 4340, एग्यारकुंड 7060, गोविंदपुर 21936, निरसा 9508, पूर्वी टुंडी 209, तोपचांची 11553 तथा टुंडी प्रखंड में 1674 लोगों की जांच की गई.

[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp