Search

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश पर नहीं लगेगी रोक, सरकार रेग्‍युलेटरी मेकैनिज्म करेगी तैयार

LagatarDesk :    क्रिप्टोकरेंसी को लेकर वित्त मंत्रालय से जुड़ी संसदीय स्थाई समिति की  बैठक हुई . यह बैठक  पूर्व वित्त राज्य मंत्री और स्थायी समिति के चेयरमेन  जयंत सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. समिति के सदस्य का मनना है कि डिजिटल करेंसी में निवेश पर रोक नहीं लगायी जा सकती है. हालांकि  इसे रेगुलेट जरूर किया जा सकता है. ताकि क्रिप्टोकरेंसी का गलत इस्तेमाल न हो.

पूंजी की सुरक्षा को लेकर सांसदों ने जताई चिंता

बैठक में सांसदों ने निवेशकों की पूंजी की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई.  संसदीय स्थाई समिति के सदस्यों ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर उनकी चिंताओं को दूर करने को कहा है. समिति के सदस्य चाहते है कि क्रिप्टोकरेंसी को रेग्युलेट करने के लिए  रेग्‍युलेटरी मेकैनिज्म तैयार किया जाये. हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना लोगों का अधिकार है. यानी देश का कोई भी व्यक्ति अपनी मर्जी से क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर सकता है. इसे भी  पढ़े : लखीसराय">https://lagatar.in/lakhisarai-heavy-collision-in-truck-sumo-6-killed/">लखीसराय

: ट्रक-सूमो में जोरदार टक्कर, 6 लोगों की मौत

पीएम मोदी ने शनिवार को थी बड़ी बैठक

आपको बता दें कि क्रिप्टोकरेंसी को लेकर 13 नवंबर को पीएम मोदी ने भी बैठक की थी. पीएम ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश पर भारी रिटर्न के भ्रामक दावों पर चिंताएं जाहिर की. बैठक में युवाओं को गुमराह करने वाले अति-लुभावने और गैर-पारदर्शी विज्ञापन पर चिंता जताई गयी. बैठक में तय किया गया कि इस तरह के विज्ञापनों पर नकेल कसी जायेगी.

आरबीआई ने क्रिप्टोकरेंसी को बताया गंभीर चिंता का विषय

आरबीआई  के गवर्नर शक्तिकांत दास ने भारत में क्रिप्टोकरेंसी को कानूनी मान्यता को लेकर सवाल खड़े किये हैं. शक्तिकांत दास ने क्रिप्टोकरेंसी के खतरों को लेकर निवेशकों को आगाह किया है. उन्होंने फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के लिहाज से क्रिप्टोकरेंसी को एक बहुत ही गंभीर चिंता का विषय बताया है. रिजर्व बैंक के गवर्नर का कहना है कि क्रिप्टोकरेंसी लॉन्ग टर्म में देश की आर्थिक और वित्तीय स्थिरता के लिए एक गंभीर खतरा है. एक रेगुलेटर के तौर पर आरबीआई के सामने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कई तरह की चुनौतियां हैं. इसे भी  पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-16-nov-cm-handed-over-appointment-letters-to-680-teachers-modi-congratulated-the-people-of-jharkhand-fire-in-salman-khurshids-house-new-wave-of-corona-in-china-including-m/">सुबह

की न्यूज डायरी।।16 नवंबर।। 680 शिक्षकों को CM ने सौंपा नियुक्ति पत्र।। मोदी ने दी झारखंडवासियों को बधाई ।। सलमान खुर्शीद के घर आगजनी।।चीन में कोरोना की नयी लहर।।समेत कई खबरें और वीडियो.

सेंट्रल बैंकों के दायरे में नहीं आती है डिजिटल करेंसी

शक्तिकांत दास ने कहा कि डिजिटल करेंसी दुनियाभर के सेंट्रल बैंकों के दायरे में नहीं आती है. शक्तिकांत दास ने कार्यक्रम में कहा कि क्रिप्टोमार्केट में निवेशकों की संख्या को बढ़ा चढ़ाकर बताया जा रहा है. बड़ी संख्या में निवेशक क्रिप्टोकरेंसी में केवल 1,000 या 2,000 रुपये लगाये हैं. इसे भी  पढ़े : उलिहातू">https://lagatar.in/there-was-a-lot-of-politics-in-the-name-of-birsa-munda-in-ulihatu-the-stage-of-bjp-and-jmm-decorated-face-to-face/">उलिहातू

में बिरसा मुंडा के नाम पर खूब दिखी राजनीति, आमने- सामने सजे भाजपा और झामुमो के मंच [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp