FPO के लिए 615-650 रुपये तय किया गया प्राइस बैंड
बता दें कि रुचि सोया ने रविवार को FPO के लिए प्राइस बैंड की भी घोषणा कर दी है. रुचि सोया ने FPO के लिए प्राइस बैंड 615-650 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी ने फ्लोर प्राइस 615 रुपये और कैप प्राइस 650 रुपये तय किया है. स्टॉक फाइलिंग के अनुसार, एफपीओ के लिए मिनिमम लॉट साइज 21 शेयरों का है. इसका मतलब है कि इस एफपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए आपको कम-से-कम 21 शेयरों के लिए अप्लाई करना होगा. इसे भी पढ़े : उत्तराखंड">https://lagatar.in/uttarakhand-the-name-of-the-new-chief-minister-will-be-decided-today-the-face-will-be-decided-in-the-meeting-of-the-legislature-party-at-5-pm-c/">उत्तराखंड: नये मुख्यमंत्री के नाम का फैसला आज, शाम 5 बजे विधायक दल की बैठक में तय होगा चेहरा
पांच अप्रैल को डिमैट अकाउंट में क्रेडिट हो जायेंगे शेयर
रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्ट्स के मुताबिक, FPO के तहत शेयरों का अलॉटमेंट चार अप्रैल 2022 को हो जायेगा. कंपनी के शेयर पांच अप्रैल 2022 को पात्र निवेशकों के डिमैट अकाउंट में क्रेडिट हो जायेंगे और ट्रेडिंग अगले दिन से शुरू होगा. जिन निवेशकों को सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा उन्हें चार अप्रैल से पैसा रिफंड मिलने लगेगा. मालूम हो कि बाबा रामदेव की अगुवाई वाली पतंजलि आयुर्वेद ने 2019 में इंसॉल्वेंसी प्रोसेस के जरिए रुचि सोया का अधिग्रहण किया था. कंपनी को पिछले साल अगस्त में एफपीओ लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी की मंजूरी मिल गयी थी. इसे भी पढ़े : बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-body-of-minor-girl-found-hanging-from-noose-police-engaged-in-investigation/">बेरमो:फंदे से झूलता मिला नाबालिग लड़की का शव, जांच में जुटी पुलिस
क्या होता है फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर
फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) को दूसरा पब्लिक ऑफर भी कहा जाता है. जब शेयर बाजार में पहले से लिस्टेड कोई कंपनी फंड जुटाने के लिए अपने शेयर्स को बेचती तो इसे फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर कहते हैं. कंपनी की पहली पेशकश आईपीओ कहलाती है. जिसके बाद कंपनी लिस्टेड होती है. लिस्टेड होने के बाद शेयर बेचने का सार्वजनिक प्रस्ताव एफपीओ कहलाता है. इसका मुख्य उद्देश्य मार्केट से अतिरिक्त पूंजी जुटाना है. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-21-march-2022/">सुबहकी न्यूज डायरी।।21 MAR।।ASI की बहादूरी।।हेमंत सरकार का खेल पर ध्यान।।लॉ एंड ऑर्डर पर बीजेपी हमलावर।।तेलंगानाःशिवाजी की प्रतिमा लगाने पर विरोध।।समेत कई खबरें और वीडियो [wpse_comments_template]

Leave a Comment