NewDelhi : भाजपा की अगुवाई वाली सरकार एक बार फिर बनने की उम्मीदों से स्थानीय शेयर बाजार के तीन प्रतिशत से अधिक उछल जाने से सोमवार को निवेशकों की संपत्ति में एक ही कारोबारी सत्र में 13.78 लाख करोड़ रुपये की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गयी. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 2,507.47 अंक यानी 3.39 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर 76,468.78 पर बंद हुआ. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शेयर बाजार में जबर्दस्त तेजी भाजपा के पक्ष में आये एग्जिट पोल का नतीजा
कारोबार के दौरान एक समय यह 2,777.58 अंक यानी 3.75 प्रतिशत तक उछलकर 76,738.89 अंक पर पहुंच गया था. इस रिकॉर्डतोड़ तेजी से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 13,78,630.4 करोड़ रुपये बढ़कर 4,25,91,511.54 करोड़ रुपये (5.13 लाख करोड़ डॉलर) हो गया. शेयर बाजार में यह जबर्दस्त तेजी एक जून को सत्तारूढ़ दल भाजपा के पक्ष में आए एग्जिट पोल का नतीजा है. शनिवार को अंतिम चरण का मतदान खत्म होने के बाद आये अधिकांश एग्जिट पोल में एक बार फिर पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनने की संभावना जताई गयी. सात चरणों में संपन्न चुनाव के बाद मंगलवार को मतगणना होगी.
Leave a Reply