Search

बेंगलुरु में रांची स्मार्ट सिटी का इन्वेस्टर्स मीट, 41 प्लॉट्स की नीलामी में आमंत्रित किये गये निवेशक

Bengaluru/Ranchi: रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन ने बेंगलुरु में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया.  जहां इन्वेस्टर्स को रांची में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया गया. स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के सीईओ अमित कुमार ने कहा कि रांची में विकसित हो रही रांची स्मार्ट सिटी में निवेशकों को निवेश के बाद कोई समस्या न हो उसके लिए सिंगल विंडो के तहत काम होगा. स्मार्ट सिटी का आधारभूत संरचना अपने अंतिम दौर में है. इसलिए अब निवेशकों को अपनी भूमिका अदा करनी है. उन्होंने कहा कि बेंगलुरु को उच्च शिक्षा और आईटी के लिए जाना जाता है. ऐसे में रांची स्मार्ट सिटी यहां के निवेशकों के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है. रांची में एजुकेशन हब बनने के सभी जरुरी अहर्ता मौजूद है. इसीलिए संस्थागत प्लॉट्स की कीमत भी बेस प्राइज से आधी रखी गयी है. इसे भी पढ़ें-कोरोना">https://lagatar.in/despite-corona-30-percent-increase-in-per-capita-income-in-jharkhand-reached-rs-53489/">कोरोना

के बावजूद झारखंड में प्रति व्यक्ति आय में 30 प्रतिशत की वृद्धि, पहुंची 53,489 रुपये
[caption id="attachment_254548" align="aligncenter" width="1280"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/1-44.jpg"

alt="" width="1280" height="854" /> रांची नगर आयुक्त मुकेश कुमार निवेशकों को संबोधित करते हुए[/caption]

लेबर रिफॉर्म्स, इज ऑफ डूइंग बिजनेस में भी हम चैंपियन- नगर आयुक्त

रांची नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने भी निवेशकों से रांची में निवेश करने की अपील की. उन्होंने कहा कि हम इज ऑफ डूइंग बिजनेस और लेबर रिफॉर्म्स में तो चैंपियन हैं ही, स्मार्ट सिटी की योजनाओं के क्रियान्वयन में भी अग्रणी शहरों में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि रांची स्मार्ट सिटी का एबीडी क्षेत्र बिल्कुल शहर का हार्ट ऑफ द सिटी है. कॉरपोरेशन सभी प्लॉट्स फैंसिग कराकर दे रहा है, इसलिए निवेश में किसी भी प्रकार के संकोच की जरुरत नहीं है. उन्होंने कहा कि रांची और बेंगलुरु की मौसम में समानता है. इस लिहाज से भी बेंगुलुरु के निवेशकों को रांची का रुख करना चाहिए.

इन्वेस्टर्स मीट के महत्वपूर्ण बिंदु

  • स्मार्ट सिटी में शैक्षणिक क्षेत्र को बढ़वा देने पर राज्य सरकार का जोर
  • रांची में शैक्षणिक हब बनने के सभी गुण मौजूद
  • योजनाओं के क्रियान्वयन में रांची अग्रणी शहरों में
  • इज ऑफ डूइंग बिजनेस में झारखंड है नंबर वन
  • लेबर रिफॉर्म्स में भी झारखंड लगातार है नंबर वन
  • झारखंड है देश का नंबर वन प्रॉमिशिंग स्टेट
  • मॉडर्न सोसाइटी के साथ साथ प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण पर भी है जोर

स्मार्ट सिटी के जीएम ने रखा प्रजेंटेशन

रांची स्मार्ट सिटी के जीएम राकेश कुमार नंदक्योलियार ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए रांची स्मार्ट सिटी की प्लानिंग, उसके अवयव, प्लॉट्स ई-नीलामी, नीलामी के लिए बने टर्म कंडीशन के बारे में बताया. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-25-feb-lalu-who-fell-ill-did-not-reach-the-court-power-crisis-in-rims/">शाम

की न्यूज डायरी।।25 FEB।। बीमार हुए लालू नहीं पहुंचे कोर्ट।रिम्स में बिजली संकट। 7 मार्च से खत्म बंदिश। यूक्रेन में फंसे भारतीय तहखानों में छिपे। बोले जेलेंस्की – हमें अकेला छोड़ा। बिहार के अलावा कई वीडियो।।

इन्वेस्टर्स मीट में ये थे मौजूद

इन्वेस्टर्स मीट में बेंगलुरु चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, क्रेडई कर्नाटक के कई सदस्यों के साथ शैक्षणिक व आवासीय क्षेत्र में कार्य कर रही कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए. मुख्य रूप से इसमें इंडो किड्स इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन आरके सिंह, जैन ग्रुप ऑफ एजुकेशन से निदेशक अमित श्रीवास्तव, गजानंद बिल्डर्स के एमडी वाई प्रसाद, रॉकरीट ग्रुप से सीईओ अनिल केकेवाई, जोन्टा इंफ्रा प्राइवेट लि एमडी राज कुमार, इंटिग्रा माइक्रो के वायस प्रेसिडेंट संदीप कसलिवाल समेत कई लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp