Search

धनबाद में बढ़ी iPhone की बिक्री, फेस टाइम के जरिए सिंडिकेट चलाने की तैयारीः बाबूलाल

Ranchi: नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि अब कोयला चोरी में कम्यूनिकेशन का तरीका बदल गया है. जानकारी मिल रही है कि कोयला चोर फिर से सक्रिय हो रहे हैं. कानून की आंखों में धूल झोंकने के लिए उन्होंने अपने 'कम्युनिकेशन' का तरीका बदल दिया है. 


चौंकाने वाली सूचना यह है कि धनबाद के बैंक मोड़ स्थित एक दुकानदार ने हाल ही में करीब 55 आईफोन मंगाए हैं. मकसद साफ है सामान्य कॉल ट्रेस होने के डर से अब फेस टाइम के जरिए पुलिस और माफिया मिलकर कोयला चोरी का सिंडिकेट चलाने की तैयारी में है.

 

जब से ईडी की दबिश बढ़ी आंशिक अल्प विराम लगा


मरांडी ने कहा कि जब से ईडी की दबिश बढ़ी है और मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोयला चोरी की पोल खोली, तब से धनबाद में अवैध कोयले के 'धंधे' पर एक अघोषित आंशिक अल्प विराम लगा है.  माफियाओं में डर पैदा हुआ और लूट थोड़ी कम हुई. 


मरांडी ने केंद्रीय जांच एजेंसियों से आग्रह किया कि धनबाद में अचानक सक्रिय हुए इन आईफोन और इनके खरीदारों और नामी-बेनामी उपयोगकर्ताओ पर कड़ी निगरानी रखी जाए. ये चोर चाहे जितनी तकनीक बदल लें,  प्रदेश की संपत्ति की लूट रोकवाने के लिये वे इन्हें बेनकाब करते रहेंगे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp