Sports Desk : डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने शनिवार को खेले गए पहले मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को रोमांचक मुकाबले में 7 रन से हरा दिया. एक समय आसानी से मैच जीत रही लखनऊ की टीम अंत में लड़खड़ा गई. आखिरी ओवर में लखनऊ को जीत के लिए 12 रन की दरकार थी. स्ट्राइक पर कप्तान केएल राहुल और नॉन स्ट्राइक पर आयुष बडोनी थे. गेंदबाज ने दूसरी बॉल पर कप्तान केएल राहुल को कैच आउट करा दिया. तीसरी बॉल पर मार्कस स्टोइनिस बाउंड्री पर लपके गए. चौथी बॉल पर दो रन लेने के चक्कर में आयुष बडोनी और पांचवी बॉल पर दीपक हुड्डा भी दो रन लेने के चक्कर में रनआउट हो गए. अब आखिरी बॉल पर 7 रनों की दरकार थी, मगर बिश्नोई डॉट बॉल खेल गए और लखनऊ की टीम मैच 5 रन से हार गई. आईपीएल में गुजरात ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ जीत की हैट्रिक जमाई है.
यह मुकाबला लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 20 ओवर में 6 विकेट पर 135 रन ही बना सकी. जवाब में लखनऊ की टीम ने शानदार शुरुआत की. केएल राहुल 61 बॉल में 66 रनों की पारी खेली. मगर अंतिम ओवर में राहुल के आउट होते ही पूरी टीम बिखर गई और रोमांचक मैच लखनऊ हार गई. 20 ओवर में 7 विकेट पर 128 रन ही बना सकी.
इसे भी पढ़ें : बड़गाईं सीओ की रिपोर्ट : सेना के कब्जे वाली भूमि के पहले दावेदार प्रदीप बागची, इसी रिपोर्ट पर हो गया खेल
शानदार शुरुआत का खराब अंत
136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ने शानदार शुरुआत की. कप्तान केएल राहुल और काइल मेयर्स ने 39 बॉल पर 55 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. इस साझेदारी को राशिद खान ने तोड़ा. राशिद ने मेयर्स को बोल्ड कर दिया. काइल मेयर्स ने 19 बॉल पर 24 रन बनाए. कप्तान केएल राहुल ने खुद 61 बॉल पर 68 रन बनाए. जबकि क्रुणाल पंड्या 23 बॉल पर 23 रन बनाकर लौटे.
इससे पहले गुजरात की ओर से कप्तान हार्दिक पंड्या ने 50 बॉल पर 66 रन और ऋद्धिमान साहा ने 37 बॉल पर 47 रन बनाए. क्रुणाल पंड्या और मार्कस स्टोइनिस ने दो-दो विकेट झटके.
इसे भी पढ़ें : झारखंड : ऑफिसर फील्ड में उतर कर कंज्यूमर के बिजली मीटर का करेंगे औचक जांच, टीम गठित
Leave a Reply