LagatarDesk : आईपीएल 2025 के 47वें मुकाबले में एक ऐसा करिश्मा हुआ, जिसे क्रिकेट प्रेमी लंबे समय तक याद रखेंगे. राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले महज 14 साल के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गये इस मुकाबले में उन्होंने तूफानी अंदाज में सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़कर सबको चौंका दिया. वैभव सूर्यवंशी की इस उपलब्धि पर समस्तीपुर में उनके पैतृक निवास पर जश्न मनाया गया. https://twitter.com/AHindinews/status/1917028492366975198
वैभव से पहले विजय जोल के नाम था सबसे कम उम्र में शतक जड़ने का खिताब वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल और 32 दिन की उम्र में टी20 क्रिकेट में शतक लगाकर सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड महाराष्ट्र के विजय जोल के नाम था, जिन्होंने 2013 में 18 साल और 118 दिन की उम्र में शतक जड़ा था. https://twitter.com/IPL/status/1916902118838985075
यूसुफ पठान का भी रिकॉर्ड टूटा वैभव की पारी सिर्फ उम्र के लिहाज से ही नहीं, बल्कि रफ्तार के लिहाज से भी ऐतिहासिक रही. उन्होंने 7 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 35 गेंदों में शतक ठोककर सबसे तेज आईपीएल शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गये. इससे पहले यह रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम था, जिन्होंने 2010 में 37 गेंदों में शतक बनाया था. आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक ओवरऑल आईपीएल इतिहास की बात करें तो वैभव सूर्यवंशी अब दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. पहले नंबर पर वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंदों में शतक जड़ा था. https://twitter.com/IPL/status/1916915207131078874
38 गेंदों पर 101 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच बने गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन बनाये थे, लेकिन वैभव की धमाकेदार बल्लेबाजी ने इस बड़े स्कोर को भी फीका कर दिया. राजस्थान रॉयल्स ने महज 15.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 212 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. वैभव ने 38 गेंदों पर 101 रन की तूफानी पारी खेली और उन्हें `प्लेयर ऑफ द मैच` भी चुना गया. https://twitter.com/IPL/status/1916912885038453242
सचिन तेंदुलकर भी हुए फैन क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी इस युवा बल्लेबाज की तारीफ की. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि वैभव की निडर सोच, बेहतरीन बैट स्पीड, गेंद को जल्दी समझने की क्षमता और शॉट्स में जबरदस्त टाइमिंग उनकी इस पारी की खासियत रही. 38 गेंदों में 101 रन, क्या कमाल का प्रदर्शन. https://twitter.com/sachin_rt/status/1916913813049512178
राजस्थान रॉयल्स की बड़ी बाजी राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को 1 करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा था और इस युवा खिलाड़ी ने अपनी कीमत को बखूबी साबित कर दिखाया. वैभव ने न सिर्फ टीम को जीत दिलाई बल्कि क्रिकेट जगत को एक नया सुपरस्टार भी मिला.

IPL 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में जड़ा शतक, बनाए कई रिकॉर्ड
