Search

IPL 2026 : दिसंबर में मिनी नीलामी की संभावना, 15 नवंबर तक तय करनी होगी रिटेंशन लिस्ट

New Delhi : आईपीएल 2026 की तैयारी शुरू हो चुकी है. भले ही इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन दूर हो, लेकिन इससे पहले ऑक्शन होगा और इससे भी पहले टीमें अपने अपने खिलाड़ियों को रिटेन भी करेंगी. इस बीच आईपीएल के अगले सीजन से पहले कुछ अहम तारीखें सामने आई हैं, जो काफी अहम हैं.

 

इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन से पहले ऑक्शन होगा. हालांकि इस बार मेगा नहीं, बल्कि मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. क्रिकबज की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 13 से 15 दिसंबर के बीच किसी भी दिन नीलामी कर ली जाएगी.

 

हालांकि अभी बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने किसी भी एक तारीख को लेकर मोहर नहीं लगाई है. लेकिन इन्हीं में से कोई तारीख फाइनल कर जल्द ही ऐलान कर दिया जाएगा, ऐसा माना जा रहा है.

 

आईपीएल में इससे पहले दो सीजन 2023 में ऑक्शन दुबई तो 2024 में ऑक्शन जेद्दा (सऊदी अरब) में हुआ था. 10 तक नीलामी यानी ऑक्शन का आयोजन भारत से बाहर हुआ था, लेकिन इस बार ऐसा कुछ अभी तक होते हुए नजर नहीं आ रहा है. यानी ऑक्शन भारत में ही होगा. 

 

आईपीएल टीमें अपने जो भी खिलाड़ी रिटेन करना चाहती हैं, उसकी आखिरी डेट 15 नवंबर की तय की गई है. इस दिन देर शाम तक सभी दस टीमों को अपने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी होगी. इस बीच कौन सी टीम किस खिलाड़ी को रिटेन करेगी और किसे जाने देगी, इसका खुलासा इसी दिन हो जाएगा. हालांकि टीमें मिनी ऑक्शन से पहले बहुत ज्यादा बदलाव नहीं करती हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp