New delhi : आईपीएल के लिये खिलाड़ियों की मंडी फिर सजने वाली है. यह मंडी बेंगलुरु में सजने वाली है. जानकारी के अनुसार इसके लिये 11,12 और 13 फरवरी की तिथियां तय की गयीं है.इस बार आपीएल में लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें भी उतरेगी.आईपीएल के 15वें सीजन के लिए सभी टीमों ने अपने रिटेन किए खिलाड़ियों की लिस्ट पहले ही जारी कर दी है. इसके अलावा जल्द ही औईपीएल की दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद अपने पहले 3 खिलाड़ियों के नामों की भी घोषणा करेंगी. इसे भी पढ़ें-
बोकारो">https://lagatar.in/medical-college-to-be-built-on-25-acres-of-land-in-bokaro/">बोकारो में 25 एकड़ भूमि पर बनेगा मेडिकल कॉलेज
इस बार दस टीमें हिस्सा लेंगी
मालूम हो कि आईपीएल 2022 में इस बार 8 की जगह 10 टीमें हिस्सा लेंगी. गोयनका ग्रुप की लखनऊ फ्रेंचाइजी इसमें शामिल है. CVC ग्रुप को ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद अहमदाबाद के भाग लेने की भी मुहर लग गयी है. IPL 2022 का आयोजन भारत में ही किया जाना है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्रों के मुताबिक, बोर्ड मेगा ऑक्शन के पहले कोरोना के मरीजों की सख्या को भी ध्यान मे रख रहा है. BCCI सूत्रों के अनुसार CVC ग्रुप को हरी झंडी मिलने के बाद बोर्ड अब बिना किसी समस्या के IPL के मेगा ऑक्शन आयोजित कर सकता है. IPL की दो नई टीमों में से एक लखनऊ ने हाल ही में एंडी फ्लावर को अपने हेड कोच नियुक्त किया है. इसके अलावा पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर को टीम का मेंटर नियुक्त किया है. इसे भी पढ़ें-
गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-liquor-seized-in-raid-of-excise-department-one-arrested/">गिरिडीह : उत्पाद विभाग की छापेमारी में देशी व विदेशी शराब जब्त, एक गिरफ्तार
30 नवंबर को जारी हो चुकी है रिटेंशन लिस्ट
IPL के पिछले सीजन की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स है. चेन्नई ने फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर IPL खिताब अपने नाम किया था. कोरोना की वजह से यह टूर्नामेंट 2 भागों में खेला गया था. पहला हाफ अप्रैल में भारत में और दूसरा हाफ और नॉकआउट UAE में सितंबर और अक्टूबर के महीने में खेले गए थे. 30 नवंबर को जारी रिटेंशन लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम शामिल थे, इसके अलावा कई ऐसे सीनियर खिलाड़ी भी हैं जो इस बार IPL के मेगा ऑक्शन में नजर आ सकते हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment