Search

धनबाद में मारवाड़ी युवा मंच ने IPML विजेता रचित अग्रवाल को किया सम्मानित

Dhanbad: धनबाद में रविवार को मारवाड़ी युवा मंच ने रचित अग्रवाल के सम्मान में समारोह आयोजित किया. इसमें इंडियन प्रो म्यूजिक लीग में सर्वश्रेष्ठ नई आवाज़ की उपाधि से नवाज़े गये रचित अग्रवाल को सम्मानित कर मंच ने मोमेंटो प्रदान किया. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=7OABvA-k_eM

यहां के लोग काफी अच्छे हैं

रचित ने बताया IPML की प्रतियोगिता में सफलता दिलाने में धनबाद के हर वर्ग का काफी योगदान है. धनबाद दिलवालों का शहर है. यहां के लोग काफी अच्छे हैं. उन्होंने युवाओं के लिए संदेश देते हुए कहा कि सपने जरूर देखें लेकिन सपनों को सच करने की भी ठाने. कड़ी मेहनत और लगन के बदौलत कामयाबी जरूर मिलती है. उन्होंने बताया कि IPML के शो में वे प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर की टीम मुंबई वारियर्स में शामिल थे. रचित पुराना बाजार के रहने वाले व्यवसायी रतन अग्रवाल के पुत्र हैं. इसे भी पढ़ें- सुब्रमण्यम">https://lagatar.in/subramanian-swamys-advice-to-the-modi-government-if-china-does-not-vacate-the-space-then-india-should-fight-with-it/">सुब्रमण्यम

स्वामी की मोदी सरकार को सलाह,  यदि चीन जगह खाली नहीं करता है, तो भारत उससे युद्ध करे
रचित ने बताया वह पिछले छह सालों से मुंबई में हैं. सिंगिंग के साथ-साथ अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए स्नातक की पढ़ाई पूरी की. मुंबई में उन्हें प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर का साथ मिला. उनके साथ रहकर संगीत की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि बचपन से ही उन्हें संगीत से प्यार है. पांच साल की उम्र से ही मधुर गीत गुनगुनाते थे. परिवार के सभी लोगों ने मेरे अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का निश्चय किया और स्थानीय संगीत शिक्षक मुन्ना से शिक्षा-दीक्षा कराई. इसे भी पढ़ें- ">https://lagatar.in/mamta-banerjees-attack-against-modi-government-told-students-be-ready-to-fight-with-government/">

 ममता बनर्जी का मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, छात्रों से कहा, गोली और गाली सरकार से लड़ने को तैयार रहें
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp