Search

नये साल में आईपीओ की बहार, 45 कंपनियां बाजार में उतरने को तैयार

LagatarDesk :   साल 2021 आईपीओ वाला साल रहा. 63 कंपनियों ने आईपीओ के जरिये 1.18 लाख करोड़ जुटाये. निवेशकों ने इस साल जबरदस्त कमाई की है. नया साल भी निवेशकों के लिए ऐसा ही रहेगा. नये साल में कई कंपनियों का आईपीओ आने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें तो केवल जनवरी-फरवरी में 45 कंपनियों के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे.

  अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ एलआईसी का होगा

आपको बता दें कि मार्केट रेग्युलेटर सेबी के पास आईपीओ के लिए पिछले तीन महीने में 40 कंपनियों ने पेपर जमा किये हैं. दुनिया की सबसे बड़ी बीमा कंपनियों में से एक एलआईसी का आईपीओ भी इस कतार में है. रिपोर्ट्स की मानें तो एलआईसी 80 हजार से एक लाख करोड़ रुपये तक का आईपीओ ला सकती है. यह अब तक के सबसे बड़े आईपीओ में से एक होने वाला है. इसे भी पढ़े : JSSC">https://lagatar.in/jssc-unemployed-army-standing-in-jharkhand-three-advertisements-for-cgl-three-times-different-cut-off-dates/">JSSC

: झारखंड में खड़ी हो रही बेरोजगारों की फौज, CGL के लिए निकाले तीन विज्ञापन पर तीनों बार अलग-अलग कट ऑफ डेट

फरवरी में अडानी विल्मर भी प्राइमरी मार्केट में उतरेगी

आपको बता दें कि Ola, Byjus, OYO जैसी स्टार्टअप कंपनियां भी अपना आईपीओ बाजार में उतारने वाली है. वहीं गौतम अडानी की कंपनी अडानी विल्मर भी फरवरी 2022 तक आईपीओ लाने की तैयारी में जुटी है. इसके अलावा Go First Airlines, Droom Technology, Snapdeal भी प्राइमरी मार्केट में उतरने की तैयारी में है. इसे भी पढ़े :  ईरानी">https://lagatar.in/iranian-army-maneuvers-fired-16-missiles-simultaneously-israel-flared-up-indicated-to-attack/">ईरानी

सेना का युद्धाभ्‍यास, एक साथ 16 मिसाइलें दागी, इजरायल भड़का, दिये हमला करने के संकेत  

इन कंपनियों के आईपीओ से हो सकती है मोटी कमाई

जोमेटौ के बाद एक और फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी भी आईपीओ लाने वाली है. आने वाले समय में Xigo, MobiKwik, FarmEasy, Navi, Pinelabs के आईपीओ से भी इन्वेस्टर्स की मोटी कमाई हो सकती है. इसे भी पढ़े : कह">https://lagatar.in/epfo-figures-are-saying-job-opportunities-are-decreasing-in-india-worrying-for-youth/">कह

रहे हैं EPFO के आंकड़े, भारत में रोजगार के अवसर हो रहे कम, युवाओं के लिए चिंताजनक

2021 में पेटीएम ने आया 18,300 करोड़ का आईपीओ

मालूम हो कि जनवरी 2021 से लेकर अब तक कुल 63 कंपनियां बाजार में आयी हैं. इन सब ने मिलकर बाजार से लगभग 1.18 लाख करोड़ जुटाये हैं. यह किसी एक साल में आईपीओ से जुटाया गया अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 2017 में कंपनियों ने ओपन मार्केट से 75000 करोड़ जुटाए थे. इस साल के बड़े आईपीओ में पेटीएम (18,300 करोड़ रुपये), जोमैटो (9,375 करोड़ रुपये) और स्टार हेल्थ (7,249 करोड़ रुपये) शामिल हैं. इसे भी पढ़े : सुब्रमण्‍यम">https://lagatar.in/subramanian-swamys-tweet-dont-be-surprised-if-elections-are-postponed-by-imposing-presidents-rule-in-uttar-pradesh-who-benefits/">सुब्रमण्‍यम

स्‍वामी का ट्वीट, हैरान न होना यदि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाकर चुनाव टाल दिये जायें…किसे फायदा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp