प्रियंका चोपड़ा के लिए इस बार मदर्स डे क्यों रहा खास)
शेयर मार्केट की स्थिति डांवाडोल
बता दें कि ये तीनों कंपनियों का आईपीओ ऐसे समय में खुल रहा है, जब दुनिया के साथ-साथ घरेलू शेयर बाजार की भी स्थिति डांवाडोल है. सेंसेक्स 54 हजार और निफ्टी 16200 से नीचे फिसल गया है. ऐसे में निवेशकों को आईपीओ में सोच-समझ कर निवेश करना होगा. मालूम हो कि प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज का आईपीओ 10 मई को खुलेगा. इसके अगले दिन यानी 11 मई को डेल्हीवरी और वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे. प्रूडेंट कॉरपोरेट का आईपीओ साइज 538.61 करोड़ है. जबकि वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स का आईपीओ 165.42 करोड़ का होगा. वहीं आईपीओ के जरिये सप्लाई चेन कंपनी डेल्हीवेरी 5,235 करोड़ जुटायेगी. इसे भी पढ़े : नौकरशाहों">https://lagatar.in/from-where-do-the-bureaucrats-get-the-impetus-for-the-fearless-loot/">नौकरशाहोंको बेखौफ लूट की शह कहां से मिलती है !
प्रूडेंट कॉर्पोरेट के आईपीओ को 12 मई तक कर सकेंगे सब्सक्राइब
प्रूडेंट कॉर्पोरेट कंपनी का आईपीओ 10 मई को खुलेगा और 12 मई को बंद होगा. इसमें पैसा लगाने के लिए 3 दिन का समय होगा. इसका प्राइस बैंड 595 से 630 रुपये प्रति शेयर है. आईपीओ बंद होने के एक सप्ताह बाद 18 मई को शेयर का अलॉटमेंट हो सकता है. वहीं बीएसई और एनएसई में शेयरों की लिस्टिंग 23 मई को होगी. इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को पब्लिक इश्यू के आधिकारिक रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है. इसे भी पढ़े : प्रेमिका">https://lagatar.in/girlfriend-one-lover-two-one-killed-the-other-court-sentenced-life-imprisonment-know-the-whole-matter/">प्रेमिकाएक, प्रेमी दो, एक ने की दूसरे की हत्या, कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा, जानें पूरा मामला
स्टेनलेस स्टील पाइप बनाने वाली कंपनी 50.74 लाख नये इक्विटी शेयर करेगी जारी
स्टेनलेस स्टील पाइप और ट्यूब बनाने वाली गुजरात की कंपनी वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स का आईपीओ 11 मई को लॉन्च होगा. इस आईपीओ के जरिये कंपनी ने 165 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. कंपनी इस इश्यू के तहत 50.74 लाख नये इक्विटी शेयर जारी करेगी. आईपीओ का प्राइस बैंड 310-326 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. निवेशक 11 से 13 मई तक आईपीओ सब्सक्राइब कर सकते हैं. लॉट साइज 46 शेयरों का है. प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14,996 रुपये लगाने होंगे. इसे भी पढ़े : झारखंड">https://lagatar.in/in-jharkhand-the-commission-to-provide-justice-to-children-has-been-hanging-for-the-last-three-years/">झारखंडमें बच्चों को न्याय दिलाने वाले आयोग में पिछले तीन सालों से लटका है ताला
आईपीओ के जरिये 5,235 करोड़ जुटायेगी सप्लाई चेन कंपनी डेल्हीवरी
लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन कंपनी Delhivery का भी आईपीओ मार्केट में लॉन्च होने वाला है. Delhivery का आईपीओ 11 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इन्वेस्टर्स 13 मई तक इसमें पैसा लगा सकते हैं. निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 23 मई को शेयर आयेंगे. वहीं बीएसई और एनएसई में 24 मई को Delhivery के शेयरों की लिस्टिंग होगी. कंपनी आईपीओ के जरिये 5,235 करोड़ फंड जुटायेगी. इसका प्राइस बैंड 462 से 487 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है. 5,235 करोड़ में से 4,000 करोड़ के फ्रेश इश्यू जारी किये जायेंगे. जबकि 1,235 करोड़ के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जायेंगे. इसे भी पढ़े : सोनाक्षी">https://lagatar.in/sonakshi-sinha-got-engaged-shared-a-picture-flaunting-the-ring-in-insta/">सोनाक्षीसिन्हा ने कर ली सगाई, इंस्टा में रिंग फ्लॉन्ट करती तस्वीर की शेयर [wpse_comments_template]

Leave a Comment