Search

"IPS अमिताभ के लोग" उनके बच्चों की संपत्ति कब्जा कर रहे, फार्महाउस से बेदखल करने की कोशिश, FIR दर्ज

Lagatar Desk पूर्व आइपीएस अमिताभ चौधरी की संपत्ति को कब्जाने की कोशिश को लेकर रामगढ़ के रजरप्पा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. 25 अप्रैल को दर्ज प्राथमिकी में आरोपियों पर रजरप्पा के जमीरा मौजा के पेसराटांड़ स्थित अमिताभ चौधरी की 7 एकड़ के फार्म हाउस को कब्जा करने का आरोप लगाया गया है. अमिताभ चौधरी के बेटे अभिषेक चौधरी ने प्राथमिकी दर्ज कराया है. 
अमिताभ चौधरी झारखंड के चर्चित आइपीएस रहे हैं. रांची में अपराध पर लगाम लगाने का श्रेय उन्हें जाता है. साथ ही करीब दो दशकों तक झारखंड में क्रिकेट को आगे बढ़ाने का काम उन्होंने किया. उनके नेतृत्व में ही रांची के धुर्वा में जेसीए स्टेडियम का निर्माण कराया जा सका. जिसके बाद रांची को एक अलग पहचान मिली. 
[caption id="attachment_1047512" align="aligncenter" width="272"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/jsca-272x153.jpeg"

alt="" width="272" height="153" /> एसके बेहरा गुट की बैठक में आइजी अखिलेश झा के पीछे रंजीत सिंह व राजू शर्मा (लाल घेरे में).[/caption] झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) का चुनाव करीब है. दो गुट चुनाव लड़ रहे हैं. अजय नाथ शाहदेव और अखिलेश झा गुट. अखिलेश झा आइपीएस हैं और झारखंड पुलिस में आइजी हैं. अखिलेश झा गुट के प्रत्याशियों ने दावा किया है वो सभी जेएससीए के पूर्व अध्यक्ष आइपीएस अमिताभ चौधरी के लोग हैं.
दर्ज प्राथमिकी में कुल 11 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. उनमें रंजीत कुमार सिंह का नाम भी शामिल है. रंजीत कुमार सिंह अमिताभ चौधरी के करीबी रहे और जेएससीए में प्रभावी रहे हैं. दूसरे अभियुक्त राजकुमार शर्मा उर्फ राजू शर्मा है.
राजू शर्मा, रंजीत सिंह का बिजनेश पार्टनर है और अखिलेश झा के गुट से ज्वाइंट सेक्रेटरी पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि रंजीत कुमार सिंह भी अखिलेश झा गुट के प्रत्याशियों के लिए लॉबिंग कर रहे हैं. दर्ज प्राथमिकी के अन्य 9 अभियुक्तों में रंजीत सिंह का भाई संतोष कुमार, अरुण कुमार, चरखू बेदिया, दिनेश साह, रामविलास ठाकुर, प्रेम, बिट्टू समेत अन्य का नाम शामिल है. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि रंजीत सिंह, राजू शर्मा समेत अन्य लोग अमिताभ चौधरी के फार्महाउस में जबरन घूस गए. फार्महाउस में रखे टेबल-कुर्सी, चौकी, बिस्तर, मच्छरदानी, बर्तन, पूजा के सामान व मूर्तियों को उठा ले गए. फार्महाउस के बाहर गेट पर लगे उस नेम प्लेट को तोड़ दिया, जिस पर पूर्व आइपीएस अमिताभ चौधरी और उनके परिवार के लोगों के नाम लिखे थे. [caption id="attachment_1047515" align="aligncenter" width="221"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/jsca1-1-221x300.jpeg"

alt="" width="221" height="300" /> टीएम एसके बेहरा, जिसका दावा है कि वह अमिताभ चौधरी के लोग हैं.[/caption]
प्राथमिकी के मुताबिक आरोपियों ने फार्महाउस के दिवार पर चढ़ कर तीन सीसीटीवी कैमरा भी लगा दिया और गेट पर धमकी भरा संदेश लिखा. इसके साथ ही गेट पर अधिवक्ता राम विलास ठाकुर और उनका मोबाइल नंबर भी लिख दिया.
प्राथमिकी में अभिषेक चौधरी ने दावा किया है कि पेसराटांड़ स्थित 7 एकड़ के फार्म हाउस पर पिछले 14 सालों से उनका व उनके परिवार का कब्जा है. अब उन्हें उस फार्म हाउस से हटाने की कोशिश की जा रही है.  इस मामले में अब तक हुई कार्रवाई को लेकर हमने रामगढ़ की रजरप्पा पुलिस से संपर्क करने की कोशिश की. हमें बताया गया है कि मामले में अभी तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है. 
Follow us on WhatsApp