Search

IPS एहतेशाम वकारिब मानव तस्करी के खिलाफ कार्य करने के लिए फिक्की अवार्ड से सम्मानित

Ranchi : गुमला जिले के तत्कालीन एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब को मानव तस्करी के विरुद्ध बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है. दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में फिक्की अवॉर्ड से एहतेशाम वकारिब को सम्मानित किया गया है. इस अवार्ड के लिए देश के कुल 17 राज्यों के विभिन्न कैटेगरी में 25 पुलिस पदाधिकारी को चयनित किया गया था. झारखंड को पहली बार इस अवार्ड के लिए चयनित किया गया. एहतेशाम वकारिब द्वारा गुमला में स्थापित AHTU Club को FICCI Smart Policing Award के लिए चयनित किया गया है.
इसे भी पढ़ें – बिहार">https://lagatar.in/jungle-raj-again-in-bihar-lalu-active-nitish-inactive-amit-shah/">बिहार

में फिर जंगल राज, लालू एक्टिव, नीतीश इनएक्टिव : अमित शाह
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp