Ranchi : झारखंड कैडर के 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रशांत आनंद केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जायेंगे. जानकारी के मुताबिक प्रशांत आनंद एनआईए में प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं. प्रतिनियुक्ति का आदेश केंद्र सरकार के गृह विभाग ने जारी कर दिया है. राज्य सरकार द्वारा मुक्त किये जाने के बाद प्रशांत आनंद वहां योगदान देंगे. बताया जा रहा है कि उन्हें एनआईए ब्रांच रांची में ही एनआईए का एसपी बनाया जा सकता है. इसे भी पढ़ें – सीएम">https://lagatar.in/cms-instructions-should-be-on-increasing-revenue-from-planting-saplings-photography-and-geo-tagging-of-all-small-and-big-works/">सीएम
का निर्देश, राजस्व बढ़ाने पर हो जोर, पौधा लगाने से लेकर सभी छोटे-बड़े कार्यों की हो फोटोग्राफी और जिओ टैगिंग [wpse_comments_template]
एनआईए में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जायेंगे आईपीएस प्रशांत आनंद

Leave a Comment