Search

IPS में प्रोन्नति टली, नहीं हुई UPSC की बैठक, वजह नहीं बता रहे अफसर

Ranchi: राज्य पुलिस सेवा के 17 अधिकारियों को आईपीएस में प्रोन्नति मिलने में अभी और देर होगी. मंगलवार को दिल्ली में आयोजित यूपीएससी की बैठक अज्ञात कारणों से नहीं हो सकी. बैठक क्यों नहीं हुई, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. लेकिन सूत्रों ने दावा किया है कि बैठक में शामिल होने के लिए झारखंड से गए अधिकारियों की टीम में शामिल एक अधिकारी की वजह से बैठक नहीं हो सकी है.


जानकारी के मुताबिक, राज्य पुलिस के 17 अधिकारियों को आइपीएस में प्रोन्नति देने के लिए 51 अफसरों की सूची यूपीएससी को भेजी गई थी. सूची पर विचार के बाद यूपीएससी ने बैठक के लिए 12 अगस्त की तारीख तय की थी.


बैठक में शामिल होने के लिए राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी, गृह सचिव वंदना दाडेल, डीजीपी अनुराग गुप्ता समेत अन्य अधिकारियों का दल 11 अगस्त को ही दिल्ली पहुंच गया था. 12 अगस्त को तय समय पर बैठक शुरु भी हुई, लेकिन एक अधिकारी की गैरमौजूदगी की वजह से बैठक नहीं हो सकी. 


इस बारे में हमने टीम में शामिल अधिकारियों से संपर्क किया. एक अधिकारी ने सिर्फ इतना ही कहा कि बैठक नहीं होने के पीछे कुछ कारण है. हालांकि उन्होंने बैठक ना होने के कारणों के बारे में कुछ भी बताने से इंकार किया. 

 

राज्य पुलिस सेवा के जिन 17 डीएसपी को आईपीएस में प्रोन्नति पर बैठक में फैसला लिया जाना था, उनमें शिवेंद्र, राधा प्रेम किशोर, मुकेश कुमार महतो,  दीपक कुमार-1,  मजरूल होदा,  राजेश कुमार, अविनाश कुमार,  रौशन गुड़िया,  श्रीराम समद,  निशा मुर्मू,  सुरजीत कुमार,  वीरेंद्र कुमार चौधरी,  राहुल देव बड़ाईक,  खीस्टोफर केरकेट्टा,  प्रभात रंजन बरवार,  अनूप कुमार बड़ाईक व समीर कुमार तिर्की के नाम शामिल हैं. वहीं सूची में शामिल दो डीएसपी पर सीबीआई ने पिछले दिनों चार्जशीट दाखिल किया था.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp