Search

केंद्र में आईजी रैंक में इम्पैनल हुए IPS साकेत सिंह

Ranchi: झारखंड कैडर के आईपीएस साकेत कुमार सिंह केंद्र में आईजी रैंक में इम्पैनल गए हैं. गृह मंत्रालय ने इस संबंध में सोमवार को अधिसूचना जारी कर दिया है. साकेत सिंह 2002 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. पिछले साल साकेत कुमार सिंह को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था. साकेत कुमार सिंह वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और सीआरपीएफ डीआईजी के पद पर पदस्थापित हैं. इससे पहले साकेत सिंह झारखंड पुलिस में आइजी ऑपरेशन के पद पर पदस्थापित रह चुके हैं. साकेत कुमार सिंह को 26 अक्टूबर 2019 में आईजी रैंक में प्रोन्नति मिली थी. इसे भी पढ़ें -अपने">https://lagatar.in/tpc-weakened-in-its-own-stronghold-63-arrested-37-weapons-and-3918-bullets-recovered/">अपने

ही गढ़ में कमजोर हुआ टीपीसी, 63 हुए गिरफ्तार,37 हथियार व 3918 गोली बरामद

नीरज सिंह हत्याकांड में पुलिस टीम का किया था मार्गदर्शन

वर्ष 2002 बैच के आइपीएस अधिकारी साकेत कुमार सिंह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. वह अपने सरल स्वभाव, मिलनसार व्यक्तित्व और कम्युनिटी पुलिसिंग को जमीन पर उतारने वाले ईमानदार अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं. अपने पुलिस करियर में साकेत कुमार सिंह ने कभी किसी निर्दोष को कानूनी उलझन में फंसने नहीं दिया. वह रांची के एसएसपी के रूप में सर्वाधिक लोकप्रिय अधिकारियों में से एक रहे हैं. बतौर डीआइजी उन्होंने धनबाद के चर्चित नीरज सिंह हत्याकांड की जांच करने वाली टीम का मार्गदर्शन किया. इसके अलावा कोल्हान प्रमंडल में आतंक का पर्याय रहे माओवादी संदीप सोरेन की गिरफ्तारी करने वाली टीम के मार्गदर्शक रहे थे. इसे भी पढ़ें – CMIE">https://lagatar.in/cmie-report-unemployment-rate-in-india-at-a-four-month-high-it-reached-close-to-10-percent-in-urban-areas/">CMIE

  रिपोर्ट : भारत में बेरोजगारी दर चार महीने के उच्चतम स्तर पर, शहरी क्षेत्रों में यह 10 फीसदी के करीब पहुंची
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp