Search

ईरान : पहलवी  की ट्रंप से गुहार, जल्द कार्रवाई करें, सुरक्षाकर्मियों सहित 2000 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर

 Tehran :  ईरान के निर्वासित क्राउन प्रिंस रजा पहलवी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से गुहार लगाई है कि ईरान के धार्मिक नेतृत्व के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई किया जाना जरूरी है, ताकि इस्लामी शासन ढह जाये.  

 

उनकी अपील ऐसे समय में आयी है जब ईरान में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे हुए हैं, इंटरनेट बंद है.ब्लैकआउट की स्थिति है. सुरक्षा बलों की गोलीबारी लगातार जारी है. प्रिंस रजा पहलवी ने CBS न्यूज को दिये इंटरव्यू में इसे युद्ध करार दिया है.  हा कि ट्रंप की रेड लाइन पहले ही पार हो चुकी है. 

 

 

 ईरान में लगातार बढ़ती जा रही हिंसा की खबरें आ रही है. अली खामनेई विरोधी प्रदर्शनों में अब तक 600 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो गयी है. लेकिन ईरान के एक अधिकारी की मानें तो इन प्रदर्शनों में अब तक सुरक्षाकर्मियों सहित 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है.

 


न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार उस ईरानी अधिकारी ने हत्या के पीछे आतंकवादियों का हाथ बताया है. ध्यान दें कि 1979 के बाद ईरान में पहली बार इतना बड़ा सत्ता विरोधी आंदोलन शुरू हो गया है. 

 

 
 ईरानी मीडिया के अनुसार सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह खामेनेई ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हथियारो के इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है. प्रदर्शनकारियों की हत्या खामेनेई के आदेश पर की जा रही है.

 


खबरों के अनुसार इस्लामिक रिवोलूशनरी गार्ड कॉर्प्स और बसीज मिलीशिया प्रदर्शनकारियों को गोली मार रहे हैं. 10 हजार से ज्यादा लोग गिरफ्तार कर लिये गये हैं. ईरान में इंटरनेट और फोन कॉल की सुविधा बंद है.

 


हालांकि आज मंगलवार को कुछ पत्रकार ईरान से बाहर फोन करने में सफल रहे. इन  प्रत्यक्षदर्शियों ने उन्होंने मध्य तेहरान में भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात होने की बात कही.

 


उन्होंने बताया कि हेलमेट और कवच पहने दंगा-रोधी पुलिस अधिकारी लाठी, ढाल, शॉटगन और आंसू गैस के गोले लिए सड़को पर तैनीत हैं.रिवोल्यूशनरी गार्ड के स्वयंसेवी बासिज बल  सदस्य इसी तरह के हथियार और लाठी लिए हुए हैं,   

 


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिछले दिनों कई बैंक और सरकारी कार्यालय फूंक दिये गये. एटीएम तोड़ दिये गये.  इंटरनेट के बिना बैंकों को लेनदेन करने में परेशानी हो रही है. खबर है कि सुरक्षा बलों ने तेहरान के ग्रैंड बाजार में दुकानदारों को दुकानें खोलने का आदेश दिया है.

 


28 दिसंबर को प्रदर्शन शुरू होने के बाद से दुकानें बंद हैं.  हालांक  ईरानी सरकारी मीडिया ने इस आदेश की पुष्टि नहीं की है. 

 


एक खबर और है कि सुरक्षाकर्मी स्टारलिंक टर्मिनलों की तलाश में लगे हुए हैं. लोगों ने बताया कि उत्तरी तेहरान में अधिकारी सैटेलाइट डिश वाले अपार्टमेंट भवनों पर छापे मार रहे हैं. सैटेलाइट टेलीविजन डिश लगाना अवैध हैं, लेकिन राजधानी में कई लोगों के घरों में डिश  लगी हुई हैं  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp