Search

ईरान के निर्वासित क्राउन प्रिंस कर सकते हैं ट्रंप से मुलाकात , खामेनेई ने देश को संबोधित किया, कहा,  झुकेंगे नहीं

Washington/ Tehran : ईरान में कई दिनों से जारी हिंसक प्रदर्शनों के बीच ईरान के निर्वासित क्राउन प्रिंस रेजा पहलवी को लेकर बड़ी खबर आयी है. जानकारी के अनुसार अगले सप्ताह वे अमेरिकी राष्ट्रपति  ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित निजी आवास मार-ए-लागो का दौरा करेंगे.

 

खबर है कि पहलवी मार-ए-लागो में आयोजित जेरूसलम प्रेयर ब्रेकफास्ट में शामिल होंगे. इधर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई डोनाल्ड ट्रंप पर हमला बोला है.

 

रेजा पहलवी को लेकर अहम खबर यह है कि अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है कि वहां उनकी ट्रंप से मुलाकात होगी या नहीं. क्राउन प्रिंस रेजा पहलवी के ट्रंप के आवास के संभावित दौरे पर सबकी नजर है. क्योंकि वर्तमान में ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन तेज हो गये हैं.  

 

 

 बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने कल फिर प्रदर्शनकारियों का समर्थन करते हुए अयातुल्ला अली खामेनेई के इस्लामिक शासन को चेताया है. एक इंटरव्यू में ट्रंप ने साफ कहा कि मैंने उनसे कह दिया कि अगर वे लोगों को मारना शुरू करते हैं, तो हम उन्हें बहुत जोरदार जवाब देंगे. ट्रंप पिछले महीने भी चेतावनी दे चुके है.  

 

 

 ईरान की राजधानी तेहरान सहित प्रांतीय शहरों में भी सड़कों पर भारी संख्या में लोग उतर गये हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सड़कों पर प्रदर्शनकारियों की भीड़ नजर आ रही है. शासन-विरोधी नारे साफ सुनाई दे रहे हैं.   

 

 

ईरान में तेज होते जा रहे आंदोलन के बीच खामेनेई ने देश को संबोधित करते हुए कहा,  ट्रंप का पतन होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि ईरान के कुछ लोग दूसरे देश के नेता को खुश करने के लिए सड़कों पर उतर आये हैं.  

 

 

 ईरान  के  सरकारी टेलीविजन पर खामेनेई ने ट्रंप को चेताते हुए कहा, डोनाल्ड ट्रंप यह जान लें कि फिरौन, निमरूद, रजा शाह और मोहम्मद रजा जैसे विश्व के तानाशाह अपने घमंड के चरम थे. उनका पतन हो गया. खामेनेई ने कहा, ट्रंप का भी पतन होगा.'

 

 

ईरान के सर्वोच्च नेता ने कहा, इस्लामिक रिपब्लिक किसी के आगे झुकेगा नहीं.  सबको जान लेना चाहिए कि इस्लामिक रिपब्लिक हजारों सम्मानित लोगों के खून से सत्ता में आया है. वो भाड़े के लोगों  के सामने पीछे नहीं हटेगी.' 

 

 

खामेनेई ने  प्रदर्शनकारियों पर अमेरिकी राष्ट्रपति को खुश करने के लिए काम करने का आरोप लगाया. ट्रंप को लेकर तंज कसा  कि अगर उन्हें देश चलाना आता, तो वो अपना देश चलाते, यहां दखल नहीं दे रहे होते.

 


 
 छह माह पूर्व ईरान पर इजरायल और अमेरिकी हमले का जिक्र करते हुए खामेनेई ने कहा,  12 दिनों के युद्ध में हमारे एक हजार से ज्यादा हमवतन शहीद हुए. यह इस  इस बात का सबूत है कि उनके हाथ ईरानियों के खून से रंगे हैं.  अंत में खामेनेई ने अपने समर्थकों से एकजुट रहने की अपील की.

 

https://lagatar.in/trade-deal-stalled-because-pm-modi-did-not-call-trump-reveals-us-commerce-secretaryhttps://lagatar.in/hearing-on-ed-raid-postponed-due-to-crowd-and-uproar-in-calcutta-high-court

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp