Search

अमेरिकी टीवी एंकर ने हिजाब नहीं पहना तो ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने इंटरव्यू देने से इनकार कर दिया

New York : अमेरिका से एक दिलचस्प खबर आयी है. खबर यह है कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने CNN की सीनियर पत्रकार क्रिस्टीन अमनपौर को इंटरव्यू देने से इसलिए मना कर दिया, क्योंकि उसने हिजाब नहीं पहना हुआ था. बता दें कि इन दिनों ईरान में हिजाब को लेकर जंग छिड़ी हुई है. ईरान में महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं. ईरान के राष्ट्रपति इस समय UNGA में शामिल होने के लिए अमेरिका में हैं. जानकारी के अनुसार उनका इंटरव्यू सीनियर पत्रकार क्रिस्टीन अमनपौर के साथ प्रस्तावित था. लेकिन. रईसी ने शर्त रख दी कि वह इंटरव्यू तभी देंगे जब अमनपौर हिजाब पहनेंगी. इसे भी पढ़ें : Kerala">https://lagatar.in/pfi-strike-turned-violent-in-kerala-stones-pelted-on-buses-petrol-bombs-fired-kerala-high-court-took-suo-motu-cognizance/">Kerala

: पीएफआई की हड़ताल हुई हिंसक, बसों पर पथराव, पेट्रोल बम चले, केरल हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया

अमनपौर ने  ईरान के राष्ट्रपति की मांग से इनकार कर दिया

जानकारी के अनुसार अमनपौर ने उनकी इस मांग से साफ इनकार कर दिया, जिसके बाद उनका इंटरव्यू रद्द कर दिया गया. एंकर क्रिस्टीन ने इस मसले पर एक के बाद एक कई ट्वीट किये. क्रिस्टीन अमनपौर CNN की एंकर हैं. उनका अमेरिकी टीवी चैनल PBS पर भी एक शो है. उनके अनुसार बुधवार को इंटरव्यू को लेकर तैयारी चल रही थी तभी एक सहयोगी ने उनसे बालों को ढंकने को कहा. क्रिस्टीन ने कहा कि मैंने विनम्रतापूर्वक यह कहते हुए मना कर दिया कि हम न्यू यॉर्क में हैं, जहां हिजाब पहनना किसी नियम या परंपरा के तहत नहीं आता है. इसे भी पढ़ें : महसा">https://lagatar.in/demonstrations-after-mahsa-aminis-death-kill-40-in-iran-internet-shutdown/">महसा

अमिनी की मौत के बाद जारी प्रदर्शनों में ईरान में 40 की मौत, इंटरनेट बंद

आज से पहले किसी ईरानी राष्ट्रपति ने इस तरह की मांग नहीं रखी थी

उन्होंने ट्वीट किया, `ईरान में हिजाब का विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. महसा अमिनी की मौत के बाद वहां की महिलाएं सड़कों पर उतर कर अपने हिजाब जला रही हैं. इस बारे में मैं ईरान के राष्ट्रपति से इंटरव्यू करना चाहती थी. अमनपौर के अनुसार रईसी का अमेरिका की जमीन पर पहला इंटरव्यू था. हफ्तों की प्लानिंग के बाद सेटअप करने में आठ घंटे लगे. लाइट, कैमरा और ट्रांसलेटर तैयार थे, लेकिन राष्ट्रपति रईसी नहीं थे. इंटरव्यू से पहले मेरे एक सहयोगी ने आकर कहा कि राष्ट्रपति सिर ढंकने को कह रहे हैं, क्योंकि ये मुहर्रम का महीना चल रहा है. उन्होंने आगे लिखा, मैंने साफ मना कर दिया और ये भी कहा कि आज से पहले किसी ईरानी राष्ट्रपति ने इस तरह की मांग नहीं रखी थी. मेरे सहयोगी ने बता दिया था कि अगर हिजाब नहीं पहना तो इंटरव्यू नहीं होगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp