इसे भी पढ़ें : Kerala">https://lagatar.in/pfi-strike-turned-violent-in-kerala-stones-pelted-on-buses-petrol-bombs-fired-kerala-high-court-took-suo-motu-cognizance/">KeralaAgain, I said that I couldn’t agree to this unprecedented and unexpected condition. 6/7
— Christiane Amanpour (@amanpour) September">https://twitter.com/amanpour/status/1572928526260764672?ref_src=twsrc%5Etfw">September
22, 2022
: पीएफआई की हड़ताल हुई हिंसक, बसों पर पथराव, पेट्रोल बम चले, केरल हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया
अमनपौर ने ईरान के राष्ट्रपति की मांग से इनकार कर दिया
जानकारी के अनुसार अमनपौर ने उनकी इस मांग से साफ इनकार कर दिया, जिसके बाद उनका इंटरव्यू रद्द कर दिया गया. एंकर क्रिस्टीन ने इस मसले पर एक के बाद एक कई ट्वीट किये. क्रिस्टीन अमनपौर CNN की एंकर हैं. उनका अमेरिकी टीवी चैनल PBS पर भी एक शो है. उनके अनुसार बुधवार को इंटरव्यू को लेकर तैयारी चल रही थी तभी एक सहयोगी ने उनसे बालों को ढंकने को कहा. क्रिस्टीन ने कहा कि मैंने विनम्रतापूर्वक यह कहते हुए मना कर दिया कि हम न्यू यॉर्क में हैं, जहां हिजाब पहनना किसी नियम या परंपरा के तहत नहीं आता है. इसे भी पढ़ें : महसा">https://lagatar.in/demonstrations-after-mahsa-aminis-death-kill-40-in-iran-internet-shutdown/">महसाअमिनी की मौत के बाद जारी प्रदर्शनों में ईरान में 40 की मौत, इंटरनेट बंद

Leave a Comment