Godda: बिहार के आरा जिले के रहने वाले आईआरबी के जवान लाल बिहारी सिंह गोड्डा में कार्यरत हैं. बुधवार को उनकी पत्नी ने एसपी वाईएस रमेश से न्याय की गुहार लगायी है. अपने आवेदन में पीड़ित महिला ने बताया कि 6 साल पहले लाल बिहारी सिंह के साथ हिंदू रीति-रिवाज से उनकी शादी हुई थी.
2 साल का है एक बेटा
अपने आवेदन में पीड़ित महिला ने कहा कि लाल बिहारी सिंह से उन्हे एक बेटा है. जब उनकी शादी हुई थी तो लाल बिहारी सिंह को नौकरी नहीं थी. कुछ सालों बाद जब लाल बिहारी सिंह की सरकारी नौकरी लगी तो उन्हें पत्नी नहीं भाने लगी और वे लगातार कहने लगे की अब मैं दूसरी शादी करूंगा.
इसे भी पढ़ें- दुमका गैंग रेप पर विभिन्न संगठन हुए एकजुट, फास्ट ट्रैक कोर्ट से न्याय दिलाने की गुहार
एसपी के समक्ष रो पड़ी पीड़िता
एसपी के समक्ष गुहार लगाते वक्त महिला फफक-फफक कर रो पड़ी. बताया जा रहा है कि लाल बिहारी सिंह की पत्नी को ससुराल वालों ने घर से भी बाहर निकाल दिया है. अब पत्नी न्याय के लिए एसपी से गुहार लगा रही है. पीड़िता कहती है कि मेरे पति की आईआरबी में नौकरी लग गई इसके बाद वे मुझे प्रताड़ित करते हुए कहने लगे कि तुम गलत हो.
देवर पर गलत करने का लगाया आरोप
लाल बिहारी सिंह की पत्नी ने अपने देवर पर गलत हरकत करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो ससुरालवालों ने उन्हे घर से बाहर निकाल दिया. अब वह अपने बच्चे के साथ मायके में रह रही हैं.
इसे भी पढ़ेे- राशन डीलर की दबंगई से ग्रामीण परेशान, एक तो अनाज कम देता है, बोलने पर करता है गाली-गलौज