Patna : IRCTC होटल घोटाला मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू परिवार सहित 14 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने का निर्देश जारी किया है. इस आदेश के बाद राजनीतिक प्रतिक्रिया तेज हो गई है. जदयू और बीजेपी राजद पर तीखा हमला बोल रही है. वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव ने इसे चुनावी स्टंट बताया है.
जो भ्रष्टाचार करेगा, आरोप उसी पर तय होगा : नित्यानंद राय
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कोर्ट के आदेश का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि जो भ्रष्टाचार करेगा, आरोप तो उसी पर तय होगा. IRCTC मामले में पूरा लालू परिवार सम्मिलित है. लालू परिवार भ्रष्टाचार और घोटालों का प्रतीक बन गया है.
इस तरह के घोटालों के कारण बिहार बदनाम हुआ है और विकास से कोसों दूर रहा है. अब ऐसे भ्रष्टाचारियों के प्रतीक लालू परिवार को बिहार की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी.
कांग्रेस ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताया
कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध बताया है. उन्होंने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग पिछले 11 सालों से राजनीतिक प्रतिशोध और राजनीतिक पूर्वाग्रह का खेल खेल रहे हैं. यह सब राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बनाकर किया जा रहा है.
हालांकि उन्होंने अदालत पर सीधे टिप्पणी करने से परहेज किया और कहा कि इसका बिहार चुनाव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. सीट बंटवारे पर उन्होंने कहा कि आज यहां भी सब कुछ तय हो जाएगा.
लालू से JDU के अलग होने का कारण भ्रष्टाचार था : के.सी. त्यागी
JDU नेता के.सी. त्यागी ने कहा कि JDU और समता पार्टी के लालू यादव से अलग होने का कारण उनके व उनके परिवार के भ्रष्टाचार में लिप्त होने से जुड़ा था. उन्होंने अदालत के फैसलों का स्वागत करते हुए जनता से स्वच्छ प्रशासन के लिए नीतीश कुमार को समर्थन देने का आग्रह किया.
तरुण चुघ ने महागठबंधन को महाठगबंधन बताया
भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा कि INDI गठबंधन के पाप, भ्रष्टाचार और लूट का घड़ा अब भर चुका है. अदालत ने भी आरोप तय कर दिए हैं. यह महागठबंधन, एक महाठगबंधन है. जल्द ही, लूटेरा परिवार जेल जाएगा और न्याय मिलेगा.
चुघ ने कांग्रेस-राजद गठबंधन को भ्रष्टाचार और परिवारवाद का गठबंधन बताया है. उन्होंने कहा कि इनका असली चेहरा जनता के सामने आ गया है. जनता इन्हें कड़ी सजा देगी.
चुनाव है तो ये सब होना लाजमी है : तेजस्वी
वहीं दिल्ली कोर्ट के फैसले पर तेजस्वी यादव ने कहा कि ये कोर्ट की सामान्य प्रक्रिया है, हम लड़ेंगे. हम तो पहले से ही कह रहे थे कि अब चुनाव हैं तो ये सब होगा ही, लेकिन हम लड़ेंगे, तूफानों से लड़ने का अपना अलग ही मजा है. हमने हमेशा संघर्ष का रास्ता चुना है. बिहार की जनता समझदार है और जानती है क्या हो रहा है. जब तक भाजपा है और मैं जिंदा हूं, हम भाजपा से लड़ते रहेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment