पर जाकर कर सकते हैं.
6 लोगों ने टूर पैकेज किया बुक
IRCTC के मुख्य पर्यवेक्षक मुकेश प्रसाद ने बताया कि एक बार में कुल 10 लोगों को कश्मीर ले जाया जायेगा. IRCTC ने पहले ही 6 लोगों के लिए पैकेज बुक कर लिया है. पैकेज में श्रीनगर में 4 रात, सोनमर्ग में एक रात और श्रीनगर के डीलक्स हाउसबोट में एक रात ठहराने की व्यवस्था की जायेगी. पैकेज में ही नाश्ता और रात का खाना भी शामिल है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-goods-loaded-truck-crashed-at-mango-plantation-gate-stuck-on-the-boundary-wall-of-the-grill/">जमशेदपुर: आम बगान गेट पर माल लोडेड ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, ग्रील की चहारदीवारी पर फंसा
तीन लोगों के लिए पैकेज लेने पर होगा कम खर्च
बता दें कि इस टूर पैकेज में हाउस बोट ग्रुप भी शामिल है. अगर तीन लोगों का ग्रुप है तो प्रति व्यक्ति 32,660 रुपये का खर्च लगेगा. वहीं दो लोगों के ग्रुप में एक व्यक्ति पर 33,950 रुपये का खर्च बैठेगा. अगर एक व्यक्ति अकेले टूर पैकेज लेगा तो उसे 49,800 रुपये खर्च करने होंगे. इसे भी पढ़े : 1">https://lagatar.in/800-medicines-including-paracetamol-will-be-costlier-by-10-point-7-per-cent-from-april-1/">1अप्रैल से पैरासिटामोल समेत 800 दवाएं 10.7 फीसदी होगी महंगी [wpse_comments_template]

Leave a Comment