Search

IRCTC ने फिर से लॉन्च किया सात दिवसीय कश्मीर टूर पैकेज

 Ranchi :  आईआरसीटीसी एक बार फिर छह रात और सात दिन का टूर पैकेज लेकर आया है. `द कश्मीर फाइल्स` की रिलीज के बाद 7 दिवसीय कश्मीर टूर पैकेज लाया है. इस पैकेज में आईआरसीटीसी गुलमर्ग, श्रीनगर, सोनमर्ग और पहलगाम लेकर जाया जायेगा. जिसका किराया यदि तीन व्यक्ति एक साथ है तो के लिए प्रति व्यक्ति 32,600 रुपये, यदि दो व्यक्ति एक साथ है तो प्रति व्यक्ति 33,950 रुपये और एक व्यक्ति अकेला है तो उसके लिए 48,620 रुपये प्रति व्यक्ति तय किया गया है. इसे भी पढ़ें - कोडरमा">https://lagatar.in/god-trust-the-fire-department-in-koderma-no-one-to-see-the-damaged-fire-engine-since-2017/">कोडरमा

में अग्निशमन विभाग भगवान भरोसे! 2017 से खराब पड़ी दमकल गाड़ी को देखने वाला कोई नहीं

कुल 15 लोगों को कश्मीर लेकर जाया जायेगा

आईआरसीटीसी के मुख्य पर्यवेक्षक मुकेश प्रसाद ने कहा कि कुल 15 लोगों को कश्मीर ले जाया जाएगा, जिस पर आईआरसीटीसी ने पहले ही 3 लोगों के लिए पैकेज बुक कर लिया है. चूंकि वर्तमान समय में कश्मीर के लिए बहुत बड़ी बुकिंग है. कोई व्यक्ति या परिवार पंजीकृत स्रोतों से कोई टूर पैकेज लिए बिना जा रहा है, तो उन्हें होटल खोजने के लिए में परेशानी हो रही है साथ ही नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. क्योंकि कश्मीर में सभी होटलों की बुकिंग एडवांस हो गयी हैं.  पिछले टूर पैकेज में हमें मिली भारी बुकिंग को देखते हुए और लोगों की मांग पर आईआरसीटीसी ने फिर से 7 दिन का कश्मीर टूर पैकेज लॉन्च किया है,  उन्होने ये भी कहा कि लोग या तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पैकेज बुक कर सकते हैं या कोई भी 9625532437 पर कॉल करके विवरण प्राप्त कर सकता है और साथ ही पैकेज की बुकिंग भी कर सकता है. यह दौरा 1 जून, 2022 को रांची से शुरू होने वाला है. पर्यटकों को रांची से दिल्ली होते हुए श्रीनगर के लिए रवाना किया जाएगा. इसे भी पढ़ें - 6">https://lagatar.in/jharkhand-news-ranchi-dcs-instructions-to-the-clerk-missing-from-duty-for-6-months-join-by-april-25/">6

माह से ड्यूटी से गायब लिपिक को रांची डीसी का निर्देश, 25 अप्रैल तक करें ज्वॉइन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp