Search

माता वैष्णो देवी समेत उत्तर भारत के दर्शनीय स्थलों का दर्शन कराएगी आईआरसीटीसी

Jamshedpur : वैष्णो देवी के साथ-साथ उत्तर भारत के मुख्य धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) की ओर से 12 दिसंबर को रांची स्टेशन से स्पेशल टूरिज्म ट्रेन चलाई जाएगी. 20 दिसंबर को स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा समाप्त करेगी. इसकी जानकारी टाटानगर स्टेशन के एरिया मैनेजर जुबराज मिंज ने मंगलवार को पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि ट्रेन में कुल 560 यात्री ही सवार हो सकते हैं. टाटानगर और आसपास के यात्री भी इसमें सफर कर सकते हैं. टाटानगर स्टेशन के आईआरसीटीसी कार्यालय व ऑनलाइन टिकट की बुकिंग कराई जा सकती है.

यात्री 8 रात और 9 दिन कर सकेंगे यात्रा

स्पेशल टूरिज्म ट्रेन में रेल यात्री 8 रात और 9 दिन यात्रा कर सकेंगे. इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए एसी कोच के लिए प्रति यात्री 14,175 रुपए और स्लीपर क्लास के लिए 8,505 रुपए देने होंगे. उत्तर भारत स्पेशल ट्रेन रांची से खुलकर बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, आसनसोल, चितरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह झाझा, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर और मुगल सराय से होते हुए जाएगी. यात्रियों को बोर्डिंग की सुविधा दी जाएगी.

इन स्थलों का कर सकेंगे दर्शन

यात्री माता वैष्णो देवी मंदिर, हरिद्वार, ऋषिकेश, लक्ष्मण झूला, मथुरा, वृंदावन और अयोध्या का दर्शन कर सकेंगे. ट्रेन पर सवार होने के बाद सभी यात्रियों को घूमने के लिए अच्छी व्यवस्था होगी. एसी कोच वाले यात्रियों के लिए होटल की व्यवस्था आईआरसीटीसी करेगी, जबकि स्लीपर क्लास को डोरमेट्री में ठहराने की सुविधा है. प्रेसवार्ता में आईआरसीटीसी टूरिज्म के चीफ सुपरवाइजर मुकेश प्रसाद, रवि लामा, डीओ कुर्बान मल्लिक आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp