माता वैष्णो देवी समेत उत्तर भारत के दर्शनीय स्थलों का दर्शन कराएगी आईआरसीटीसी
Jamshedpur : वैष्णो देवी के साथ-साथ उत्तर भारत के मुख्य धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) की ओर से 12 दिसंबर को रांची स्टेशन से स्पेशल टूरिज्म ट्रेन चलाई जाएगी. 20 दिसंबर को स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा समाप्त करेगी. इसकी जानकारी टाटानगर स्टेशन के एरिया मैनेजर जुबराज मिंज ने मंगलवार को पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि ट्रेन में कुल 560 यात्री ही सवार हो सकते हैं. टाटानगर और आसपास के यात्री भी इसमें सफर कर सकते हैं. टाटानगर स्टेशन के आईआरसीटीसी कार्यालय व ऑनलाइन टिकट की बुकिंग कराई जा सकती है.

Leave a Comment