Search

IRDA ने आरोग्य संजीवनी पॉलिसी की कवर राशि को बढ़ाकर 10 लाख किया

LagatarDesk : देश में कोरोना महामारी व्यापक रुप ले रही है. ऐसे में सभी लोग हेल्थ पॉलिसी खरीद रहे हैं. बीमा नियामक">https://www.irdai.gov.in/">

IRDA ने आरोग्य संजीवनी पॉलिसी की कवर राशि को दोगुना करने का निर्देश दिया है. बीमा कंपनियों को 1 मई तक 10 लाख तक की कवर वाली पॉलिसी पेश करना होगा. इस पॉलिसी में कम से कम 50 हजार रुपये और अधिकतम 10 लाख रुपये का बीमा कवर देना होगा.  विशेषज्ञों का मानना है कि हेल्थ पॉलिसी धारकों के लिए यह लाभदायक है. क्योंकि पॉलिसीधारक कम प्रीमियम देकर अब ज्यादा कवर पा सकेंगे. हालांकि सभी कंपनियों के लिए पॉलिसी की शर्ते एक होगी. इसलिए ग्राहकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.  

 पॉलिसी में कोरोना कवर भी शामिल

देश में कोरोना की दूसरी लहर से हर तरफ तबाही मचा रही है.कई लोगों ने पैसे कि किल्लत के कारण अपनों को खोया है. इस संकट के समय में आरोग्य संजीवनी पॉलिसी आपकी और  आपके परिवार की रक्षा कर सकते हैं. आरोग्य संजीवनी पॉलिसी में आपको कोरोना कवर भी मिलेगा. यदि किसी ने यह पॉलिसी लिया है और उसके परिवार में कोई कोरोना संक्रमित होता है, तो आप आरोग्य संजीवनी पॉलिसी का कवर ले सकेंगे.

18 से 65 साल की उम्र के खरीद सकते हैं पॉलिसी

IRDA ने इस हेल्थ पॉलिसी को लेने की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 65 साल तय की है. इस पॉलिसी को आप अपने और परिवार के सदस्यों के लिए ले सकते हैं. परिवार में जीवनसाथी, माता-पिता और सास-ससुर, 3 महीने से 25 साल के बीच आश्रित बच्चे शामिल हैं.

 पॉलिसी में मिलने वाले कवर

  • अस्पताल में भर्ती होने का खर्च आयुष ( आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा) उपचार पर खर्च
  • प्री हॉस्पिटलाइजेशन में 30 दिन तक का खर्च
  • पोस्ट हॉस्पिटलाइजेशन में 60 दिन तक खर्च
  • डेंटल और प्लास्टिक सर्जरी ( चोट या किसी बीमारी के कारण हुई हो तो)

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp