अंसारी मिलने पहुंचे तो उनका जमकर विरोध किया गया. ऐसे में विधायक को प्रतिष्ठा बचाने के लिए वापस लौटना पड़ा. इसे भी पढ़ें- ऐसे">https://english.lagatar.in/how-to-prepare-for-upsc-exam-pay-special-attention-to-ncert-books/46006/">ऐसे
करें UPSC एग्जाम की तैयारी, NCERT की किताबों पर दें खास ध्यान
महिलाओं ने किया विरोध
बता दें कि दलित परिवार के घर और जमीन पर समुदाय विशेष के दबंगों ने जबरन कब्जा कर उन्हें भगा दिया था. इसे लेकर न्याय के लिए दलित परिवार अनुमंडल कोर्ट परिसर में धरने पर एक सप्ताह से बैठे हुए हैं. आज जब विधायक धरना स्थल पर पहुंचे तो बात करने का प्रयास किया. लेकिन विधायक को देखते ही धरने पर बैठी महिलाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया. इस दौरान उन्होंने विधायक को जमकर खरी-खोटी सुनाई. इसे भी पढ़ें-रांची">https://english.lagatar.in/ranchis-auto-drivers-dont-care-about-the-corona-guideline/46161/">रांचीके ऑटो चालकों को कोरोना गाइडलाइन की परवाह नहीं देखें वीडियो-
भाजपा की चाल
बताया जाता है कि उनके आंदोलन को भाजपा ने समर्थन दिया है. वहीं भाजपा के कई बड़े नेता आंदोलन में शिरकत कर चुके हैं. इसे लेकर पूर्व मंत्री अमर बाउरी और राजमहल विधायक अनंत ओझा उनसे मुलाकात कर चुके हैं. वहीं अब भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी भी उनके आंदोलन में शामिल होने बुधवार को पहुंच रहे हैं. इस पर विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि यह सब भाजपा की चाल है. इसे भी पढ़ें- बालेश्वर">https://english.lagatar.in/koderma-police-arrested-three-accused-for-revealing-baleshwar-murder-case/46150/">बालेश्वरहत्याकांड का खुलासा, कोडरमा पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार https://english.lagatar.in/uddhav-government-reached-the-supreme-court-against-the-decision-of-the-high-court-of-cbi-investigation/46136/
https://english.lagatar.in/rpf-arrested-2-minors-of-ranchi-from-bokaro-station-handed-over-to-child-welfare-committee/46144/
https://english.lagatar.in/kovid-investigation-worker-did-not-reach-rims-a-sample-collection-of-just-50-people-took-place/46162/
Leave a Comment