चुनावः “अमिताभ के लोग” पर बेहरा गुट को नोटिस, अभिषेक चौधरी ने लगाये गंभीर आरोप
अनाज का एक-एक दाना हमारी जनता का
अनाज का एक-एक दाना हमारी जनता का है, हमारी जनता-जनार्दन को अच्छी और गुणवत्तापूर्ण अनाज उपलब्ध हो यह हमारी सरकार की प्राथमिकता और कटिबद्धता है. आज हमने रांची के गोदाम से निरीक्षण की शुरूआत की है. आने वाले दिनों में राज्य के विभिन्न जिलों और गोदामों में निरीक्षण किया जाएगा. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमारी सरकार प्रत्येक नागरिक को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराते हुए स्वस्थ रखने की सोच पर काम कर रही है.हरा राशनकार्ड की मंजूरी दी गई
पूर्व की भाजपा सरकार और रघुवर दास के शासनकाल में राज्य की जनता को अनाज से वंचित रखने के लिए राशनकार्ड से नाम काट दिए गए थे, लेकिन संवेदनशील मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की दूरदर्शिता और राज्य के प्रत्येक नागरिक को खाद्यान्न उपलब्ध कराने की सकारात्मक सोच के तहत हरा राशनकार्ड की मंजूरी दी गई. जिसके तहत वर्तमान में राजभर में लाखों की संख्या में नए राशनकार्ड धारी के नाम अंकित हुए हैं. आने वाले समय में 5 लाख से अधिक लोगों को हरा राशनकार्ड से जोड़ा जाएगा, ताकि राज्य का कोई भी व्यक्ति भूख ना सोए. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/ranchi-police-arrested-two-militants-including-tpc-commander-diwakar-ganjhu/">रांचीपुलिस ने TPC कमांडर दिवाकर गंझू समेत दो उग्रवादी को किया गिरफ्तार