बनर्जी का दावा, बंगाल की तरह 2024 में भी खेला होबे, देश भर में हारेगी भाजपा
जेपीएससी परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हुई- इरफान अंसारी
इससे पहले इरफान अंसारी ने कहा कि उन्हें नहीं लगता की जेपीएससी की परीक्षा में कोई गड़बड़ी हुई है. जेपीएससी में गड़बड़ी की बुनियाद तो बीजेपी रखी है. बीजेपी की सरकार में जेपीएससी में खूब भ्रष्टाचार हुआ है. हमारी सरकार ने एक साथ चार जेपीएससी एक्जाम ले लिया. यह बात बीजेपी पचा नहीं पा रही है. उन्होंने कहा कि जेपीएससी मामले को लेकर धरना दे रहे लोग जेपीएससी अभ्यर्थी नहीं बल्कि बीजेपी के लोग हैं. धरना में जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं. एजुकेशन पर ये लोग राजनीति कर रहे हैं, लेकिन हमारी सरकार युवाओं के साथ कोई भेदभाव नहीं करेगी. इसे भी पढ़ें -BJP">https://lagatar.in/bjp-mla-hari-bhushan-thakur-received-death-threats-demanded-a-ban-on-open-namaz/">BJPविधायक हरी भूषण ठाकुर को मिली जान से मारने की धमकी , खुले में नमाज पर प्रतिबंध की है मांग
बीजेपी सरकार की नाक में दम कर देगी- भानु प्रताप शाही
इरफान अंसारी के बयान पर बीजेपी के विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि इरफान अंसारी जेपीएससी को क्लीन चिट देने वाले कौन होते हैं. बीजेपी उनकी बातों को तवज्जो नहीं देती है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार के नाक में दम कर देगी. कांग्रेस ने भी इसपर सरकार को स्टैंड क्लीयर करने को कहा है. भानु ने यह भी कहा कि सरकार के रोजगार देने और नियुक्ति वर्ष के वादे पर भी बीजेपी सरकार को घेरेगी. सरकार बताये कि नियुक्ति वर्ष 2021 में अबतक कितनी नियुक्ति दी है. वहीं अबतक स्थानीयता को भी सही तरीके से परिभाषित नहीं किया गया है. इसे भी पढ़ें -हज़ारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-all-the-secrets-are-in-the-computer-of-rajesh-the-contract-worker-of-the-drinking-water-department/">हज़ारीबाग: पेयजल विभाग के अनुबंधकर्मी राजेश के कम्प्यूटर में हैं सभी राज!
इरफान में ताकत है तो संविधान बदल दें- अमर बाउरी
बीजेपी विधायक अमर कुमार बाउरी के भी निशाने पर इरफान अंसारी रहे. विधानसभा में नमाज कक्ष के मुद्दे पर इरफान ने कहा कि विधानसभा में मंदिर, मस्जिद सब बनेगा. इसपर बाउरी ने कहा कि इरफान अंसारी में ताकत है तो वे संविधान को बदल दें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की संवैधानिक संस्थाओं पर चोट करने की हमेशा से चाल रही है, वहीं हेमंत सरकार पर हमले करते हुए कहा कि यह सरकार तुष्टिकरण में मदांध है. इसे भी पढ़ें -किरीबुरु">https://lagatar.in/your-government-your-door-ranchi-dc-chhavi-ranjans-achievement-is-unique-learn-how/">किरीबुरु: गोईलकेरा के जंगल में दो लाख का ईनामी नक्सली मंगरा पुलिस मुठभेड़ में ढेर [wpse_comments_template]
Leave a Comment