सीपी सिंह जैसे नेता नफरत की असली जड़
डॉ इरफान ने कहा है कि सीपी सिंह जैसे नेताओं की जहरीली जुबान ही इस देश में नफरत की असली जड़ है. एक बच्चे की सोशल मीडिया पर की गई गलती को आप आइएसआइएस से जोड़ रहे हैं- ये सिर्फ ओछी राजनीति है और आपकी मानसिक दिवालियापन का प्रमाण भी. अगर आपके पास सबूत है तो कानून को सौंपिए, लेकिन धर्म-विशेष, मौलवियों और मदरसों को बदनाम करने का ठेका आपको किसने दिया है?आप बार-बार मुसलमानों को टारगेट करते हैं
आपकी यह घृणित सोच न तो देशभक्ति है, न राष्ट्र सुरक्षा की चिंता- बल्कि समाज को बांटने वाली एक खतरनाक साजिश है. आप बार-बार मुसलमानों को टारगेट करते हैं, क्या यही है आपका राष्ट्रवाद? मैं आपको खुली चुनौती देता हूं - अगर हिम्मत है तो एक भी सबूत देश के सामने रखें कि वो युवक किसी आतंकी संगठन से जुड़ा है. वरना चुपचाप अपने राजनीतिक रिटायरमेंट की तैयारी कीजिए.नफरत फैलाना बंद करिए
आपको सोचना चाहिए कि उस मासूम बच्चे की मां पर क्या बीत रही होगी? एक मां की बेबसी, उसका रोता हुआ चेहरा और उसकी हाय आपको ज़रूर लगेगी. देश को आप जैसे नफरत के सौदागरों से ही सबसे बड़ा खतरा है. कानून पर भरोसा रखिए, नफरत फैलाना बंद करिए. इसे भी पढ़ें - JSCA">https://lagatar.in/jsca-elections-the-team-filed-nomination-saurabh-tiwari-and-shahbaz-nadeem-in-the-fray/">JSCAचुनाव: द टीम ने किया नामांकन, सौरभ तिवारी व शाहबाज नदीम मैदान में