Search

जेपीएससी अभ्यर्थियों से मिले इरफान, सीएम से मिलवाने का दिया आश्वासन

Ranchi : जेपीएससी अभ्यर्थी पिछले 45 दिनों से मोरहाबादी में अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. बड़ी संख्या में अभ्यर्थी बापू वाटिका के समक्ष जमे हैं. बीजेपी विधायक अमित मंडल के बाद आज सत्ता पक्ष के विधायक इरफान अंसारी आंदोलनरत अभ्यर्थियों से मिले. उन्होंने कहा कि जेपीएससी अभ्यर्थियों की बातों को वह सरकार तक पहुंचाएंगे. सरकार अभ्यर्थियों की मांग पर गंभीरता से विचार करेगी. इरफान ने आंदोलनरत अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री से मिलाने का आश्वाशन भी दिया. इसे भी पढ़ें- तारिक">https://lagatar.in/tariq-fatah-tweeted-fake-photo-subramanian-swamy-shared/">तारिक

फतह ने फर्जी फोटो ट्वीट की, सुब्रमण्यम स्वामी ने किया शेयर

क्या है अभ्यर्थियों की मांगें

आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग है कि 7वीं से 10वीं जेपीएससी की पीटी परीक्षा रद्द कर दी जाये. उम्र सीमा में छूट देते हुए सीट बढ़ायी जाये. अंतर जिला परीक्षा सेंटर बनाकर पारदर्शिता से चयन प्रक्रिया के आधार पर परीक्षा का आयोजन किया जाये. अभ्यर्थियों का कहना है कि पीटी के रिजल्ट में बहुत गड़बड़ी की गई है.परीक्षाफल उम्मीद से विपरीत है. साहेबगंज, लातेहार, लोहरदगा और हजारीबाग जिले के एक ही सेंटर से बेंचवार क्रमवार बैठे अभ्यर्थियों को पास कर दिया गया है. जेपीएससी की ओर से आउट ऑफ सिलेबस से सवाल पूछे गए थे. इन सबके बावजूद अब तक का सबसे हाई कट ऑफ गया है. इसे भी पढ़ें- विधायक">https://lagatar.in/health-minister-banna-gupta-could-not-answer-mla-saryus-question-in-the-house/">विधायक

सरयू के सवाल का सदन में जवाब नहीं दे सके स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp