फतह ने फर्जी फोटो ट्वीट की, सुब्रमण्यम स्वामी ने किया शेयर
क्या है अभ्यर्थियों की मांगें
आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग है कि 7वीं से 10वीं जेपीएससी की पीटी परीक्षा रद्द कर दी जाये. उम्र सीमा में छूट देते हुए सीट बढ़ायी जाये. अंतर जिला परीक्षा सेंटर बनाकर पारदर्शिता से चयन प्रक्रिया के आधार पर परीक्षा का आयोजन किया जाये. अभ्यर्थियों का कहना है कि पीटी के रिजल्ट में बहुत गड़बड़ी की गई है.परीक्षाफल उम्मीद से विपरीत है. साहेबगंज, लातेहार, लोहरदगा और हजारीबाग जिले के एक ही सेंटर से बेंचवार क्रमवार बैठे अभ्यर्थियों को पास कर दिया गया है. जेपीएससी की ओर से आउट ऑफ सिलेबस से सवाल पूछे गए थे. इन सबके बावजूद अब तक का सबसे हाई कट ऑफ गया है. इसे भी पढ़ें- विधायक">https://lagatar.in/health-minister-banna-gupta-could-not-answer-mla-saryus-question-in-the-house/">विधायकसरयू के सवाल का सदन में जवाब नहीं दे सके स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता [wpse_comments_template]
Leave a Comment