Ranchi: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. उन्होंने स्पष्ट किया है कि स्वास्थ्य विभाग एक आपातकालीन सेवा है, इसलिए किसी भी स्तर पर सुस्ती या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. GM प्रोक्योरमेंट नील रंजन सिंह को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करने का आदेश दिया गया है. मंत्री ने स्पष्ट किया है कि जो काम नहीं करेगा, वह विभाग में नहीं रहेगा. नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव - 5500 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. - गैर-तकनीकी पदों पर कार्य अनुभव की अनिवार्यता हटाई जाएगी, ताकि अधिक युवाओं को अवसर मिल सके. - भर्ती प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बनाने के लिए कदम उठाए जाएंगे. सहिया बहनों के लिए नई पहल - हर जिले में सहिया सम्मेलन आयोजित करने का निर्देश दिया गया है. - सभी सहिया बहनों को शीघ्र टैब उपलब्ध कराने और प्रोत्साहन राशि बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है. स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार सभी अस्पतालों में उपकरणों की आवश्यक सूची IPHS मानकों के अनुरूप एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है. - MRI, ECG, X-ray और अल्ट्रासाउंड मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर काम तेजी से चल रहा है. भ्रष्टाचार पर कार्रवाई - डायलिसिस कार्यक्रम में फर्जी बिलिंग और आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल की शिकायतों की कड़ी जांच के आदेश दिए गए हैं. - किसी भी तरह का फर्जीवाड़ा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसे भी पढ़ें – अफगानिस्तान">https://lagatar.in/earthquake-of-5-9-magnitude-hits-afghanistan-earth-quakes-in-many-countries-including-indias-jk-and-delhi/">अफगानिस्तान
में 5.9 तीव्रता का आया भूकंप, भारत के J&K व दिल्ली समेत कई देशों की हिली धरती
एक्शन में हेल्थ मिनिस्टर इरफान: GM प्रोक्योरमेंट नील रंजन सिंह को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करने का दिया आदेश

Leave a Comment