Ranchi : कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन राज्य में कोरोना से हुआ मौत पर सवाल उठाया. इरफान अंसारी ने सदन में सरकार से कि झारखंड में जिलावार कितने लोगों की मौत कोरोना हुई है. इसपर स्वास्थ विभाग की तरफ से मंत्री बन्ना गुप्ता ने जवाब देते हुए बताया कि कोविड-19 के कारण राज्य में अभी तक 5142 लोगों की मौत हुई है. विभागीय मंत्री के जवाब पर इरफान अंसारी ने कहा कि आंकड़ा सही नहीं है. इसपर बन्ना गुप्ता ने कहा कि अगर विधायक के पास ऐसी कोई जानकारी है तो वह DC के माध्यम से जांच करवाएं. जो भी आंकड़े सामने आएंगे हम उसे भी शामिल कर देंगे. https://www.youtube.com/watch?v=8Il3bnSlxac
इसे भी पढे़ं - झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-assembly-pradeep-yadav-raised-question-on-electricity-said-ntpc-turned-away-from-promise-public-is-bearing-brunt/">झारखंड
विधानसभा: प्रदीप यादव ने उठाया बिजली पर सवाल, कहा – NTPC वादे से मुकरी,जनता भुगत रही खामियाजा [wpse_comments_template]
सदन में बोले इरफान, कोरोना से मौत के आंकड़े गलत, 5142 नहीं ज्यादा हुई मौत

Leave a Comment