Ranchi: मंत्री इरफान अंसारी ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर आपत्ति जताई है. जिसमें उन्होंने झारखंड को इस्लामिक राज्य घोषित करने की बात कही थी. इरफान अंसारी ने कहा कि निशिकांत दुबे विद्वान आदमी हैं, लेकिन उन्हें भारत नहीं बल्कि कैलिफोर्निया का सांसद बनना चाहिए.
इसे भी पढ़ें –झारखंड बजट : नागर विमानन के लिए 115 करोड़ 19 लाख 37 हजार रुपये
रमजान के दौरान विशेष अनुमति
झारखंड सरकार ने रमजान के दौरान मुस्लिम कर्मचारियों को विशेष अनुमति प्रदान की है. प्रत्येक दिन शाम 4:00 बजे से कार्यालय छोड़ने की अनुमति दी गई है, साथ ही प्रत्येक शुक्रवार को नमाज के लिए दिन के 12 बजे से 2 बजे तक कार्यालय छोड़ने की विशेष अनुमति प्रदान की गई है.
इसे भी पढ़ें –Jharkhand Budget: पिछले वर्ष की तुलना में 2025-26 के बजट में 13 फीसदी की वृद्धि