Search

औरंगजेब बनने की कोशिश में इरफान : पी एन

Ranjit singh  Dhanbad : जामताड़ा से कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी को धनबाद से बीजेपी के सांसद पीएन सिंह ने तीखा जवाब दिया है. उन्होंने लगातार से कहा है कि इरफान अंसारी की ज्यादातर बातें उलजलूल होती है. वे हमेशा धार्मिक उन्माद फैलाने वाली बात करते हैं. अपने को औरंगजेब की तरह स्थापित करने में लगे हैं. बता दें कि इरफान अंसारी दस जनवरी को धनबाद में थे. उन्होंने संवाददाताओं से मुस्लिम युवक की पिटाई मामले में कहा था कि वे बीजेपी से थूक चटवाकर रहेंगे. पिटाई मामले में धनबाद के सांसद और विधायक को जेल भेजवाएंगे.

बाप बढ़िया, बेटा बयानवीर 

पी एन सिंह ने कहा कि अंसारी की इस तरह की बयानबाजी से लोग घृणा करने लगे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार है, उन्हें अपनी बात सरकार के समक्ष रखनी चाहिए. जनता के बीच उलजलूल बोलकर माहौल खराब नहींं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इरफान अंसारी के पिता एक अच्छे राजनीतिक हैं . लेकिन, उनके बेटे ने उन्हें राजनीतिक कैद दे दी है. आज वह अपने बेटे की वजह से हशिए पर चले गए हैं. बीजेपी के सीनियर लीडर ने कहा कि ऐसी बयानबाजी के कारण उन पर कार्रवाई होनी चाहिए . उन्होंने कहा कि धनबाद की जनता आपस में सामंजस्य बना कर अमन - चैन से रहे, तो यह धनबाद के लिए प्रसन्नता का विषय होगा .   यह भी पढें : 480">https://lagatar.in/%e0%a4%a7%e0%a4%a8%e0%a4%ac%e0%a4%be-dhanbad-jal-jeevan-mission-plan-of-480-crore-hangs-in-balance/">480

करोड़ की जल जीवन मिशन योजना अधर में लटकी   [wpse_comments_template]              

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp