बाप बढ़िया, बेटा बयानवीर
पी एन सिंह ने कहा कि अंसारी की इस तरह की बयानबाजी से लोग घृणा करने लगे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार है, उन्हें अपनी बात सरकार के समक्ष रखनी चाहिए. जनता के बीच उलजलूल बोलकर माहौल खराब नहींं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इरफान अंसारी के पिता एक अच्छे राजनीतिक हैं . लेकिन, उनके बेटे ने उन्हें राजनीतिक कैद दे दी है. आज वह अपने बेटे की वजह से हशिए पर चले गए हैं. बीजेपी के सीनियर लीडर ने कहा कि ऐसी बयानबाजी के कारण उन पर कार्रवाई होनी चाहिए . उन्होंने कहा कि धनबाद की जनता आपस में सामंजस्य बना कर अमन - चैन से रहे, तो यह धनबाद के लिए प्रसन्नता का विषय होगा . यह भी पढें : 480">https://lagatar.in/%e0%a4%a7%e0%a4%a8%e0%a4%ac%e0%a4%be-dhanbad-jal-jeevan-mission-plan-of-480-crore-hangs-in-balance/">480करोड़ की जल जीवन मिशन योजना अधर में लटकी [wpse_comments_template]

Leave a Comment