Search

बोकारो में धड़ल्ले से हो रही लोहे की चोरी, सरकारी प्रतिष्ठानों की संपत्तियों पर है चोरों की नजर

Bokaro : जिले में धड़ल्ले से लोहे की चोरी हो रही है. चोर सरकारी प्रतिष्ठानों द्वारा लगाये गये लोहे की रेलिंग, छत में पानी निकासी के लिये लगाये गये लोहे के पाइप काटकर ले जा रहे हैं. लेकिन इसपर अंकुश लगाने में पूरा सिस्टम फेल है. बोकारो जिले के बेरमो और चंद्रपुरा में सबसे अधिक लोहे की चोरी हो रही है. वहीं धनबाद जिले के महुदा में भी चोर बेखौफ लोहा चोरी करके ले जा रहे है. लेकिन अधिकारियों का कहना है कि उनके इलाके से लोहे की चोरी नहीं होती है. अनवरत गश्त जारी रहता है. यदि ऐसा हुआ तो वो करवाई करेंगे. इसे भी पढ़ें : शराब">https://lagatar.in/liquor-scam-ed-raids-on-35-locations-of-liquor-traders-in-delhi-up-punjab/">शराब

घोटाला : दिल्ली-यूपी-पंजाब में शराब कारोबारियों के 35 ठिकानों पर ED के छापे

गैस कटर से लोहे की चोरी कर रहे हैं चोर

लोहा चोर बेखौफ गैस कटर से घटना को अंजाम दे रहे हैं. चोरी किये गये लोहे को बोकारो के बालीडीह स्थित उद्योगिक क्षेत्र के कंपनियों में गलाया जा रहा है. यहीं नहीं चास में भी कई कबाड़ी दुकान है, जहां इसकी डंपिंग होती है. लेकिन अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं है. ऐसा माना जा रहा है कि कई अधिकारी इस धंधे में लिप्त हैं. जिन्हें चोरों द्वारा मासिक नजराना पेश किया जाता है. इसे भी पढ़ें : डांसर">https://lagatar.in/dancer-sapna-chaudhary-will-surrender-today-a-lucknow-court-had-issued-an-arrest-warrant/">डांसर

सपना चौधरी आज करेंगी सरेंडर, लखनऊ की एक अदालत ने जारी किया था गिरफ्तारी वारंट

चोरों ने डिवाइडर में लगी रेलिंग को उखाड़ा

बता दें कि बोकारो इस्पात संयंत्र द्वारा शहर के सभी सड़कों को दोनों तरफ से सुरक्षा को लेकर लोहे से ब्रेकेटिंग किया गया है. हवाई अड्डा,राममंदिर और एडीएम प्रशासन बिल्डिंग के पास लगाये गये लोहे की रेलिंग को चोर उखाड़ कर ले जा रहे हैं. एक दिन पहले एडीएम बिल्डिंग के पास ईंट की दीवार तोड़कर चोरों ने लोहे की रेलिंग को उखाड दिया. गार्डों ने शोर-गुल मचाया, जिसके बाद चोर रेलिंग को वहीं छोड़ भाग गये. इसे भी पढ़ें : आरोपों">https://lagatar.in/hurt-by-allegations-lg-of-delhi-sent-legal-notice-to-aap-mlas-sought-reply-in-48-hours/">आरोपों

से आहत दिल्ली के LG ने आप के विधायकों को लीगल नोटिस भेजा, 48 घंटे में जवाब मांगा, नहीं तो जायेंगे कोर्ट

छह महीने में पुलिस ने 8 बार चोरी का लोहा किया बरामद

विगत 6 महीने में जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने 8 बार चोरी के लोहे को बरामद किया है. जिनमें बालीडीह, माराफारी और चंद्रपुरा शामिल हैं. पूछताछ में पता चला कि यह बरामद लोहे को चास से लाया जा रहा था. यह मामला अभी तक जांच एवं अनुसंधान में है. पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पायी लेकिन लोहा पिकअप वैन समेत बड़ी गाड़ियों से बरामद हुई. कुछ दिन पूर्व इस्पात संयंत्र से ही ट्रक पर लोहा लदकर बाहर निकाला जा रहा था जिसे सीआईएसएफ ने पकड़ा था. इसे भी पढ़ें : खूंटी">https://lagatar.in/khunti-sexual-abuse-of-tribal-minor-pregnant-for-four-months-bjp-said-boosted-morale-of-jihadi-mentality-in-jharkhand/">खूंटी

: आदिवासी नाबालिग से यौन शौषण, चार माह की हुई गर्भवती, बीजेपी ने कहा- झारखंड में जिहादी मानसिकता वालों का बढ़ा मनोबल

चोरों के लिए सुरक्षित मार्ग है हरला एवं माराफारी

बता दें कि हरला थाना और माराफारी चंद्रपुरा थाना लोहा चोरों के ढुलाई के लिए सुरक्षित मार्ग है. चोर इस रास्ते से रात के 2 बजे से ढुलाई करना शुरू करते हैं और अहले सुबह 5 बजे तक यह काम खत्म हो जाता है. चोर लोहे को पिकअप वैन और ठेला पर लोड करके उसे ढंककर चोरी-छुपे ले जाया जाता है. इसके मुख्य सरगना समेत उनके सहयोगी इन गाड़ियों के रेकी करते हैं.

तीन जोन में बांटे गयी है जिम्मेदारी

सूत्र बताते हैं कि लोहा चोर क्षेत्रवार चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. इसे तीन जोन में बांटा गया है. चंद्रपुरा बोकारो एक है. बेरमो दूसरे जोन का हिस्सा है. चास और चंदनकियारी तीसरे जोन का हिस्सा है. लेकिन तीनों ग्रुप का कमांडर एक है. बता दें कि बोकारो इस्पात संयंत्र ने अरबों रुपये खर्च कर कर्मचारियों के लिए सेक्टर बनाये हैं. सेक्टरों में सभी सुविधाओं से लैस आवास बनाये गये. जिसकी छतों के पानी निकासी के लिए लोहे के कीमती पाइप लगाये गये थे. लेकिन चोर पाइप को उखाड़कर ले गये. चोर अक्सर उन घरों को टारगेट करते हैं जिसमें ताला बंद रहता है. इसे भी पढ़ें : मजबूती">https://lagatar.in/stock-market-opened-with-strength-sensex-rose-260-points-nifty-crosses-17700-ntpc-top-gainer/">मजबूती

के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 260 अंक चढ़ा, निफ्टी 17700 के पार, एनटीपीसी टॉप गेनर
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp