Search

सिल्ली-गोला सड़क चौड़ीकरण में अनियमितता, ग्रामीणों में आक्रोश, कार्य स्थगित

Ranchi: सिल्ली से गोला तक बन रहे 333 करोड़ रुपये के सड़क चौड़ीकरण प्रोजेक्ट में हो रही अनियमितताओं के खिलाफ गुरुवार को टेटेबंदा गांव में ग्रामसभा आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जेएलकेएम के उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो ने की. बैठक में ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने प्रोजेक्ट में भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 की अनदेखी, ग्रामसभा की अनुमति के बिना कार्य शुरू करने, गजट प्रकाशन और मुआवजा प्रक्रिया में चूक का आरोप लगाया है. इस दौरान देवेद्र महतो ने कहा कि कंपनी ने नियमों के तहत न तो सूचना बोर्ड लगाया गया है, न ही रैयतों को नोटिस दिया गया है. कहा कि लोदामू स्थित देसावली सरना स्थल का अतिक्रमण भी हुआ है. ग्रामीणों के विरोध व आंदोलन के बाद लोगों ने निर्णय लिया कि सभी कानूनी प्रक्रिया पूरा होने तक कार्य रोका जाए. स्थानीय थाना प्रभारी की मौजूदगी में कंपनी को चेतावनी दी गई. वहीं ग्रामीणों ने आगे भी आंदोलन की चेतावनी दी कि यदि अनियमितता नहीं सुधरी तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा. बैठक में जेएलकेएम के केन्द्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो, जिला परिषद उपाध्यक्ष बिना चौधरी, प्रेम शाही मुंडा, हाकेदाग मुखिया हरीपद मांझी, पिस्का मुखिया सोमरा मांझी, पंचायत समिति सदस्य समेत सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-teacher-recruitment-scam-supreme-court-sends-contempt-notice-to-mamata-banerjee/">पश्चिम

बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला : सुप्रीम कोर्ट ने ममता बनर्जी को अवमानना का नोटिस भेजा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp