Search

कचरा उठाव वाहन की खरीद में गड़बड़झाला, नप गए कार्यपालक अभियंता

Ranchi: स्वच्छ भार मिशन ग्रामीण फेज टू में भी गड़बड़झाला हुआ है. कचरा उठाव वाहन की खरीद में अनियमितता का मामला सामने आया है. इसमें कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह पर गाज गिर गई है. पेयजल विभाग ने प्रदीप कुमार सिंह से स्पष्टीकरण पूछा है. विभागीय जांच में वाहन खरीद में अनियमितता बरते जाने के साक्ष्य मिले हैं. इसके बाद विभाग ने पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह से स्पष्टीकरण पूछा. लेकिन उनके द्वारा कोई स्पष्टीकरण भी नहीं दिया गया. प्रदीप सिंह पर बिना विभाग के अनुमति प्राप्त किये जिला प्रशासन से विभिन्न मदों में राशि प्राप्त कर विकास कार्य यथा पीसीसी पथ का निर्माण कराया जा रहा है. इसे भी पढ़ें -नीट">https://lagatar.in/neet-paper-leak-mastermind-sanjeev-mukhiya-arrested-by-bihar-stf/">नीट

पेपर लीक : मास्टरमाइंड संजीव मुखिया को बिहार STF ने किया गिरफ्तार
पद के दुरुपयोग का भी आरोप दोनों मामलों की समीक्षा में पाया गया कि प्रदीप कुमार सिंह द्वारा अपने पूर्व पदस्थापन जैसे -पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, गढ़वा में अपने पद के दायित्व का दुरूपयोग कर निविदाकार द्वारा समर्पित अभिलेखों की बिना जांच किये, अत्याधिक दर पर ई-रिक्शा का क्रय किया गया है. श्री सिंह के कार्यकाल में गढ़वा प्रमण्डल एवं रामगढ़ प्रमण्डल में जलापूर्ति योजनाओं की प्रगति अत्यंत दयनीय रही है. इसके बाद भी श्री सिंह द्वारा विभागीय निर्देशों की अवहेलना करते हुए विभाग के पूर्वानुमति लिए बिना अन्य विभागों के कार्यों का दायित्व ग्रहण किया गया है. उक्त दोनों मामलों में प्रदीप सिंह के खिलाफ प्रथम दृष्टया में आरोप प्रमाणित पाये जाने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही विभागीय कार्यवाही शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इसे भी पढ़ें -26">https://lagatar.in/n-26-months-291-naxalite-incidents-took-place-in-10-districts-of-jharkhand/">26

माह में झारखंड के 10 जिलों में 291 नक्सली वारदातें, ये संगठन टॉप पर
Follow us on WhatsApp