Search

वर्तमान उद्योग सचिव का व्यवहार गैर जिम्मेदाराना, सक्रिय व्यक्ति की इस पद पर हो नियुक्ति :  सिविल सोसाइटी

Ranchi  : झारखंड सिविल सोसाइटी ने राज्य में उद्योग विभाग के सचिव की कार्यशैली को सही नहीं बताया है. सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक ट्वीट कर सोसाइटी सदस्य आरपी शाही ने उद्योग सचिव पूजा सिंघल को अपने पद पर रहते उनके व्यवहार को गैर जिम्मेवार बताया है. साथ ही औद्योगिक विकास के लिए किसी सक्रिय व्यक्ति की इस पद पर नियुक्त करने की बात कही है. आरपी शाही ने यहां तक कहा है कि राज्य में एक और राजबाला वर्मा बनाने की दिशा में प्रयास हो रहा है. इसे भी पढ़ें-चांडिल">https://lagatar.in/mnrega-scam-in-chandil-waste-of-money-showing-bundling-on-the-land-of-the-one-who-does-not-have-land/">चांडिल

में मनरेगा घोटाला : जिसकी जमीन नहीं उसकी जमीन पर मेड़बंदी दिखा पैसों का बंदरबांट

घरेलू और बाहरी दोनों प्रकार के निवेशकों की जरूरत पर फोकस

सिविल सोसाइटी का यह ट्वीट मुख्यमंत्री के औद्योगिक विकास को लेकर दिये एक बयान के संदर्भ में है. सीएम ने कहा था कि झारखंड में औद्योगिक विकास के लिए उनकी सरकार घरेलू और बाहरी दोनों प्रकार के निवेशकों की जरूरत पर फोकस कर रही है. सीएम ने कहा था कि स्थानीय स्टेक होल्डर्स की कठिनाइयों के समाधान के लिए उद्योग विभाग को सुधारात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. उनकी सरकार सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) और छोटी इकाइयों के मुद्दों को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसे भी पढ़ें-गुरु">https://lagatar.in/many-programs-organized-on-guru-nanak-jayanti/">गुरु

नानक जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित

‘लगातार न्यूज’ से बातचीत में आरपी शाही ने कहा 

‘लगातार न्यूज’ से बातचीत में आरपी शाही ने कहा कि बीते जून माह में झारखंड लघु उद्योग संघ (जेएसआईए) के सहयोग से बीआईटी मेसरा के मैनेजमेंट विभाग के साथ मिलकर सोसाइटी ने “अभ्युदय प्रोग्राम” आयोजित किया था. अभ्युदय प्रोग्राम ‘स्टार्ट अप आइडियाज’ को बढ़ावा देने को लेकर था. इसमें मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे छात्रों के साथ ऑल इंडिया स्तर से ‘स्टार्ट अप आइडियाज’ को मंगाया गया था. उद्योग विभाग को भी इसकी जानकारी देकर भागीदारी निभाने की अपील की गयी थी. लेकिन विभाग से कोई जवाब नहीं आया. उसके बाद मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी दी गयी. सीएम सचिवालय की ओर से सोसाइटी से संपर्क कर सभी जानकारी भी मांगी गयी, लेकिन फिर से विभाग को ‘स्टार्ट अप आइडियाज’ प्रोग्राम में भागीदारी को लेकर कोई निर्देश नहीं दिये गये. आरपी शाही ने कहा कि उद्योग विभाग की तरफ से कोई पहल नहीं करने से साफ है कि विभाग के सर्वोच्च पद पर बैठा व्यक्ति गैर-जिम्मेवार है. ऐसे व्यक्ति की नियुक्ति यह दर्शाती है कि सरकार औद्योगिक विकास को क्या महत्व देती है. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp