Search

क्या शादीशुदा है दिलजीत दोसांझ,जानें एक्टर का सच

Lagatar desk : पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. अपने गानों और फिल्मों के चलते वे अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा से काफी निजी रही है.

 

लोग अक्सर यही जानने को उत्सुक रहते हैं कि क्या दिलजीत दोसांझ शादीशुदा हैं, उनकी पत्नी कौन है, और क्या उनके बच्चे हैं. इसके अलावा यह भी सवाल उठता है कि अगर हैं तो वे क्यों अपनी फैमिली के बारे में कम बताते हैं.

 

 


पत्नी और बेटे के बारे में खुलासा

दिलजीत दोसांझ अपने परिवार को हमेशा मीडिया की नजरों से दूर रखते हैं. हालांकि, एक करीबी दोस्त ने नाम न बताने की शर्त पर खुलासा किया था कि दिलजीत की पत्नी इंडो-अमेरिकन हैं और दोनों का एक बेटा भी है. पत्नी और बेटा फिलहाल अमेरिका में रहते हैं.बताया जाता है कि दिलजीत की माता-पिता लुधियाना में रहते हैं. बचपन में दिलजीत को मामा के घर भेजा गया था, और परिवार के इस निजी हिस्से को वे हमेशा मीडिया से दूर रखते हैं.

 

पत्नी का नाम और पहली तस्वीर

‘बॉलीवुडशादीज’ की रिपोर्ट के अनुसार, दिलजीत की पत्नी का नाम संदीप कौर है. कुछ साल पहले सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें दिलजीत दोसांझ और संदीप कौर गुरुद्वारे में हाथ जोड़े खड़े नजर आए थे. उस समय संदीप लाल लहंगा और चूड़ा पहने हुए थी, जबकि दिलजीत ने लाल पगड़ी बांधी थी.

 

परिवार के बारे में चुप रहने का कारण

दिलजीत दोसांझ ने कभी मीडिया में यह स्वीकार नहीं किया कि वह शादीशुदा हैं या उनका कोई बेटा है. ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि वे अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर बहुत सतर्क हैं.करियर के शुरुआती दिनों में उनके गाने ‘लक 28 कुड़ी दा’ के कारण उन्हें जान से मारने की धमकियां मिली थीं. परिवार पर भी खतरा बढ़ा तो उन्होंने पत्नी और बेटे को भारत से बाहर भेज दिया. इसके बाद से वे कभी भी इंटरव्यू में अपने परिवार के बारे में खुलकर बात नहीं करते.

 

तलाक की अफवाह

साल 2024 में ‘टाइम्स नाउ’ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि दिलजीत का पत्नी से 2017 में तलाक हो गया था और अब दोनों अलग रहते हैं. रिपोर्ट में एक करीबी सोर्स के हवाले कहा गया कि कपल ने कई कोशिशें की, लेकिन रिश्ते में सुधार नहीं हो सका और अंततः तलाक लेने का फैसला किया गया.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp